नवादा: बिहार बोर्ड के दसवीं का रिजल्ट जारी हो गया. नवादा की सानिया मैट्रिक परीक्षा की सेकेंड टॉपर (Bihar Matric second Toper Saniya) हैं. नतीजे आते ही सानिया अपने आंसू नहीं रोक पा रही थी. खुशी के आंसू देखकर उनके पिता उदय प्रसाद भी खुद को रोक न सके. सानिया को पूरी उम्मीद थी कि वो मैट्रिक परीक्षा में अच्छे मार्क्स लेकर आएगी. लेकिन, ये नहीं जानती थी कि वो पूरे बिहार की सेकेंड टॉपर होगी. अपने परिश्रम का फल देखकर उसकी आंखें छलछला उठीं. बेटी को यूं रोता देखकर पिता की आंखें भी भर आईं.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद की रामायणी राय बनीं मैट्रिक में बिहार टॉपर, बनना चाहती है पत्रकार
सानिया के पिता रजौली बाजार में मिठाई की दुकान चलाते हैंःनवादा जिले के नक्सल प्रभावित इलाका रजौली की रहने वाली सानिया कुमारी के पिता उदय प्रसाद रजौली बाजार में मिठाई की दुकान चलाते हैं. सानिया ने बताया कि उसे पूरी उम्मीद थी कि रिजल्ट बेहतर होगा, लेकिन टॉपर बनूंगी, ये भरोसा नहीं था. सानिया ने आगे कहा कि गणित में 100 अंक आने की उम्मीद थी, लेकिन चार अंक कम मिला. लगता है कहीं न कहीं कुछ कमी रह गयी. गणित में 100 फीसदी अंक मिलता तो और खुशी होती.