नवादा:बिहार के नवादा जिले का उभरता क्रिकेटर दीपक कुमार नेशनल क्रिकेट एकेडमी नागपुर (National Cricket Academy ) में प्रशिक्षण लेंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (board of control for cricket in india) की ओर से दीपक को एकेडमी ज्वाइन करने के लिए आधिकारिक पत्र मिल (Bihar Cricketer Deepak Kumar Selected For NCA Nagpur ) चुका है. दीपक आज नागपुर में कैंप ज्वाइन करेंगे जिसके बाद उनका फिटनेस टेस्ट होगा उसके उपरांत एनसीए के मुख्य कोच वी वी एस लक्ष्मण के देखरेख में अपनी प्रतिभा को आगे बढ़ाएंगे. नवादा जिला क्रिकेट संघ के सचिव मनीष आनंद ने बताया कि दीपक यादव का चयन नेशनल क्रिकेट एकेडमी के लिए किया गया है.
पढ़ें-Bihar Corporate Cricket League : BSPHCL ने ऑफिसर्स इलेवन को 6 विकेट से हराया
सटेट मैचों में रहा है बेहतरीन प्रदर्शनःमाना जा रहा है कि बिहार अंडर-19 अंतर राज्य प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के लिए का पुरस्कार के तौर पर दीपक कुमार को प्रशिक्षण ले लिए चयनित किया गया है. दीपक ने राज्य के लिए स्टेट मैचों में बिहार की ओर से खेलते हुए सर्वाधिक रन बनाया है. लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बीसीसीआई ने दीपक को एनसीए के लिए बुलावा भेजा है. बीसीसीआई के जूनियर सलेक्शन कमिटी ने यह फैसला लिया है.