नवादा: बिहार के नवादा रेलवे स्टेशन पर ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा रेल हादसा टल गया. मंगलवार को गया-किऊल रेलवे लाइन पर 53627 किउल-गया ट्रेन नवादा स्टेशन से गया जा रही थी.
उसी वक्त ड्राइवर की नजर नवादा रेलवे पुल के पास टूटी हुई पटरी पर पड़ गई. जिसके बाद ड्राइवर ने आनन-फानन में इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को वहीं रोक दिया.
पटरी की मरम्मत करते रेलवे कर्माचारी दो घंटे तक बाधित रहा ट्रेनों का परिचालन
ट्रेन को रोकने के बाद ड्राइवर ने अधिकारियों को पटरी टूटी होने की सूचना दी. जिसके बाद वहां पटरी की मरम्मत का काम शुरू किया गया. इस दौरान तकरीबन 2 घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा. ट्रैक की मरम्मत के बाद आवागमन सुचारू रूप से चालू किया गया.
बिहार के नवादा में ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा रेल हादसा इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकनी पड़ी ट्रेन
ट्रेन ड्राइवर जितेंद्र कुमार ने बताया कि वह नवादा से गया के लिए निकले ही थे. तभी उनकी नजर रेलवे पुल पार करने के बाद ही टूटी हुई पटरी पर पड़ी. उन्होंने आनन-फानन में इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका. जिसके बाद अधिकारियों को मामले की जानकारी दी. सूचना पर पहुंचे कर्मियों ने ट्रैक की मरम्मत का कार्य चालू किया. इस दौरान रेल परिचालन तकरीबन दो घंटे तक बाधित रहा. मरम्मत के बाद रेल परिचालन सुचारू हुआ.
जितेंद्र कुमार, ट्रेन ड्राइवर