बिहार

bihar

Bhojpuri Singer Gunjan Singh ने किया ऐलान.. नवादा से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

By

Published : Jul 7, 2023, 10:33 PM IST

नवादा के लाल और भोजपुरी गायक गुंजन सिंह नवादा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा है कि मैं इस बार नवादा लोकसभा से हर हाल में चुनाव लडूंगा. क्योंकि कोई भी पार्टी नवादा से स्थानीय लोगों को टिकट नहीं देती है. यही कारण है कि मैं इस बार चुनाव मैदान में आऊंगा. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

गुंजन सिंह का बयान

नवादा : बिहार के नवादा में भोजपुरी गायक और एक्टर गुंजन सिंह ने नवादा से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. नवादा नगर के आरएल कंपलेक्स में संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने बताया कि चाहे जो भी हो, पार्टी टिकट दे या न दे, लेकिन मैं लोकसभा का चुनाव जरूर लड़ूंगा. अपने चुनाव लड़ने के करण के बारे में उन्होंने बताया कि मैं यहां का बेटा हूं और यहां के कण- कण से वाकिफ हूं.

ये भी पढ़ें : भोजपुरी गाने में अश्लीलता की हद पार करने वाले सिंगर गुंजन सिंह बोले- 'रोक के लिए बने सेंसर बोर्ड'

'कोई पार्टी स्थानीय को टिकट नहीं देती' : गुंजन ने कहा कि मैंने जब से होश संभाला है, तब से नवादा लोकसभा को गुलामी की जंजीरों से जकड़ा हुआ देखा हूं. आखिर क्या कारण है कि सभी पार्टियां स्थानीय लोगों को टिकट न देकर बाहरी लोगों को नवादा में प्रश्रय देती है. आखिर इसके पीछे कारण क्या है. क्या सारे राजनीतिक दल नवादा के लोगों को बेवकूफ समझते हैं? यहां के लोगों को अपना स्थानीय सांसद से मिलना भी होता है, तो किसी के माध्यम से खबर पहुंचाया जाता है, तब महीनों बाद यहां के माननीय मिलते हैं.

"चाहे जो भी हो, पार्टी टिकट दे या न दे, लेकिन मैं लोकसभा का चुनाव जरूर लड़ूंगा. मैं यहां का बेटा हूं और यहां के कण- कण से वाकिफ हूं. सभी पार्टियां स्थानीय लोगों को टिकट न देकर बाहरी लोगों को नवादा में प्रश्रय देती है. यही कारण है कि मैं इस बार खुद चुनाव लड़ूंगा" - गुंजन सिंह, भोजपुरी गायक

'नवादा के लोगों में भी है काबिलियत': भोजपुरी गायक ने कहा कि मुझे एक बात समझ में नहीं आ रही है कि क्या यहां के लोगों के अंदर सांसद बनने की काबिलियत नहीं है. क्या अगर यहां के लोगों में काबिलियत नहीं होती तो कुंवर राम को दो-दो बार नवादा की जनता सांसद नहीं बनाती. कुछ चमचे किस्म के नेता कहते हैं कि मैं नचनिया बजनिया हूं. मैंने इसके पहले कौन सा ऐसा काम किया है. जिस कारण लोग गुंजन सिंह को वोट देंगे.

अपनी माटी अपना पूत, नहीं चाहिए बाहरी दूत : गुंजन ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि नवादा से जितने भी सांसद जीत के गए हैं उन्होंने चुनाव जीतने से पहले कोई काम किया है. नवादा की धरती पर अगर कोई माई का लाल है तो कह दे, मैं अभी के अभी अपनी उम्मीदवारी वापस ले लूंगा. अनर्गल बयानबाजी करना राजनीति का एक अंग हो गया है. मेरा एक ही उद्देश्य है अपनी माटी अपनी पूत, नहीं चाहिए बाहरी दूत. अगर नवादा के नेता यह कहते हैं कि गुंजन सिंह ने चुनाव से पहले क्या कार्य किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details