नवादा : जिले के कौआकोल प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में गुरुवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें प्रखंड के सभी संकुल समन्वयकों, प्रभारी प्रधानाध्यापकों, प्रधानाध्यापकों, प्रखंड साधन सेवी एवं के वीआरपी के साथ संयुक्त रूप से शामिल हुए.
बीईओ सुशील कुमार ने बताया कि बैठक में छात्रा क्लब गठन करने एवं पढ़ना लिखना अभियान को सफल बनाने की तैयारियां के संबंध में आवश्यक चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि पढ़ना लिखना अभियान हेतु प्रारंभिक तैयारी को लेकर कमेटी का गठन करने, वीएलएमसी प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन करने कला संस्कृति का वीडियो और ऑडियो क्लिप जिला कार्यालय को ससमय भेजने, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रोत्साहन हेतु बच्चों की गतिविधि जिला कार्यालय को समर्पित करने जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी.
BEO ने 'पढ़ना-लिखना' अभियान को सफल बनाने को लेकर की बैठक, प्रधान शिक्षकों को दिए आवश्यक निर्देश
विद्यालय की साफ सफाई सुनिश्चित करने, विद्यालय के अंदर व बाहर शौचालय के साथ सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने, विद्यालय समय से खुलने व बंद होने, विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित होने, लैंगिक उत्पीड़न रोकने के लिए प्रखंड स्तर पर कार्यशाला का आयोजन करने आदि पर भी चर्चा की गयी.
साथ ही विद्यालय की साफ सफाई सुनिश्चित करने, विद्यालय के अंदर व बाहर शौचालय के साथ सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने, विद्यालय समय से खुलने व बंद होने, विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित होने, लैंगिक उत्पीड़न रोकने के लिए प्रखंड स्तर पर कार्यशाला का आयोजन करने आदि पर भी चर्चा की गयी. वहीं विद्यालय के सभी प्रधानाध्यापकों को कक्षा 6 से ऊपर के छात्राओं का छात्रा क्लब गठन करने पर जोर दिया गया. जिसमें महिला शिक्षक को मेंटर के रूप में मनोनीत करने का निर्देश दिया गया. मौके पर एमडीएम प्रभारी शंकर कुमार, वरीय बीआरपी प्रीतम कुमार, बीआरपी दिनेश कुमार,कुमुद रंजन समेत सभी संकुल समन्वयक एवं विद्यालय के प्रधान शिक्षक मौजूद थे.