बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में BEO का निर्देश, 15 जुलाई तक नामांकन पखवाड़ा में दर्ज हो बच्चों के नाम - बीईओ ने प्रिसिंपल को दिया निर्देश

नवादा जिले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार ने प्रधानाध्यापक के साथ बैठक का आयोजन किया. इस दौरान प्रधानाध्यापकों को 15 जुलाई तक बच्चों का नामांकन का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया. इस बैठक में प्रवासी मजदूरों के बच्चों पर विशेषकर ध्यान देने की बात कही गई.

beo Instruct principals
बीईओ ने प्रिंसिपल को निर्देश दिया

By

Published : Jun 30, 2020, 10:47 PM IST

नवादा: जिले में मंगलवार को बीआरसी भवन परिसर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक मौजूद रहे. इस बैठक के दौरान बीईओ ने सभी प्रधानाध्यापकों को पखवाड़ा में बच्चों के नामांकन को लेकर टास्क दिया.
बच्चों को विद्यालय से जोड़ा जाए
इस बैठक में सभी प्रधानाध्यापकों को 15 जुलाई तक नामांकन का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही लोगों को बताया गया कि घर-घर सर्वे कर ऐसे बच्चों को विद्यालय से जोड़ा जाए, जो बच्चे आज तक शिक्षा से वंचित हैं. विशेषकर उन बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाए, जो प्रवासी मजदूरों के साथ विभिन्न प्रदेशों से वापस आए हैं.
8 अगस्त को चलाया जाएगा वृक्षारोपण कार्यक्रम
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि 8 अगस्त को प्रखंड के लगभग सभी विद्यालयों में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा. इसकी भी तैयारियां शुरू कर दी गई है. उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. संबंधित विद्यालय के एक भी बच्चे नामांकन से वंचित न रहे. इसका पूरा-पूरा ख्याल विद्यालय के प्रधानाध्यापक को रखना होगा. इसका लक्ष्य यह है कि सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकार दिया जा सके. इस अवसर पर सीआरसी जयमीला कुमारी, शंकर कुमार, ज्योति कुमारी ,प्रभा कुमारी, मनीष कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details