नवादा: जिला के पकरीबरावां प्रखंड के दक्षिणी ग्राम पंचायत अंतर्गत पिंडपड़वा गांव में विकास मित्र सुशीला कुमारी पर अनियमितता का आरोप लगा है. इसको लेकर बीडीओ डॉ. अखिलेश कुमार ने गांव पहुंचकर मामले की जानकारी ली. इस दौरान विवाद भी हुआ.
बताया जा रहा है कि राशन कार्ड का वितरण पंचायत भवन या घर-घर जाकर किया जाना था. ग्रामीणों का आरोप है कि विकास मित्र सुशीला देवी अपने निजी आवास पर ही राशन कार्ड के बदले राशि की उगाही करने लगी हैं. कई ग्रामीणों ने बताया कि विकास मित्र राशन कार्ड के बदले 200 से ₹400 तक की वसूली की जा रही थी. मनमानी तौर पर आवास पर ही कार्ड का वितरण किया जा रहा था.