बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: BDO ने की कई स्कूलों की जांच, कोरोना गाइडलाइन पालन करने का दिया निर्देश - नवादा BDO ने की स्कूलों की जांच

नवादा में डीएम के आदेश पर कौआकोल बीडीओ संजीव कुमार झा ने प्रखण्ड में संचालित विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अनिवार्य रुप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने का भी निर्देश दिया.

नवादा
नवादा

By

Published : Jan 8, 2021, 8:02 PM IST

नवादा:कोरोना महामारी की वजह से लगभग 9 महीने बाद सरकार के आदेश पर 4 जनवरी से नवमीं कक्षा या इससे ऊपर तक के विद्यालयों को सशर्त खोलने की अनुमति दी गई है. विद्यालयों में कोरोना को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का कितना अनुपालन हो रहा है. इसको लेकर डीएम के आदेश पर कौआकोल बीडीओ संजीव कुमार झा ने प्रखण्ड में संचालित विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया.

'प्रखण्ड के इंटर विद्यालय कौआकोल, ओखरिया,उच्च माध्यमिक विद्यालय सरौनी, करमा और कोल्हुआवर विद्यालयों के निरीक्षण के क्रम में लगभग 95 प्रतिशत छात्रों ने मास्क लगा रखे थे. जिन लोगों को बिना मास्क के पाया गया उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई. वहीं, इस दौरान कोरोना से बचाव को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस का सख्ती से विद्यालयों में लागू करने का निर्देश दिया गया है'.- संजीव कुमार झा,बीडीओ

बता दें कि, पिछले 4 जनवरी से 9वीं कक्षा से 12वीं तक के विद्यालयों को शैक्षणिक कार्य के सरकार की ओर से शर्तों के साथ निर्देश दिया गया है. जिसके आलोक में विद्यालय में शैक्षणिक कार्य चल रहे हैं. लेकिन, कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य हैं इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से मास्क भी प्रधानाध्यापकों को दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details