बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: BDO ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक, कहा- कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों को करें जागरूक

नवादा जिले के कौआकोल प्रखंड मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में शनिवार को बीडीओ संजीव कुमार झा ने नवादा डीएम के निर्देश पर प्रखंड के जनप्रतिनिधियों के साथ आवश्यक बैठक कर कोरोना वैक्सीन पर विस्तृत रूप से चर्चा की.

नवादा
नवादा

By

Published : Mar 13, 2021, 4:40 PM IST

नवादा:बीडीओ संजीव कुमार झा ने इस मौके पर जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से सुरक्षा हेतु भारतीय चिकित्सकों द्वारा निकाली गई स्वदेशी वैक्सीन से संबंधित सही जानकारी आम जनों तक पहुंचाना एक महत्वपूर्ण कार्य है. जिसके लिए जनप्रतिनिधियों का सहयोग काफी महत्वपूर्ण और अपेक्षित है.

ये भी पढ़ें-दरभंगा में 150 लोगों को दिया गया कोरोना वैक्सीन

लोगों को जागरूक करने की अपील
कोरोना वैक्सीन को लेकर फैलने वाली अफवाहों और डर को भी लोगों को इसके प्रति जागरूक करके ही दूर किया जा सकता है. बीडीओ ने बताया कि कौआकोल पीएचसी में 60 वर्ष या उससे ऊपर के लोगों को और 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के रोगग्रस्त लोगों को कोरोना वैक्सीन निःशुल्क लगाया जा रहा है. जिसमें उन्होंने जनप्रतिनिधियों से जागरूकता अभियान चलाकर टीकाकरण करवाने की अपील की.

ये भी पढ़ें-कोरोना 'रिटर्न' को लेकर DM ने की स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक, दिए कई निर्देश

इस मौके पर कौआकोल मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार, वार्ड सदस्य रौशन कुमार सोनु, सोखोदेवरा सरपंच गोपाल रजक, राजेश महतो, पंचायत सचिव अरुण कुमार आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details