बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada Crime news: मॉर्निंग वॉक पर निकले बैंक मैनेजर लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका - नवादा में बैंक मैनेजर विनय सिंह लापता

नवादा में इंडसइंड बैंक के मैनेजर विनय कुमार सिंह लापता हो गए हैं. परिजनों के मुताबिक वह मॉर्निंग वॉक पर गए थे, लेकिन उसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं है. उनका मोबाइल भी नहीं लग रहा है. वहीं पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. अभी तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.

नवादा में इंडसइंड बैंक मैनेजर विनय कुमार सिंह लापता
नवादा में इंडसइंड बैंक मैनेजर विनय कुमार सिंह लापता

By

Published : Feb 20, 2023, 1:24 PM IST

नवादा: बिहार केनवादा में बैंक मैनेजरके अपहरण की आशंका जताई जा रही है. परिजनों के मुताबिक इंडसइंड बैंक में कार्यरत विनय कुमार सिंह शहर के हनुमान नगर स्थित पिंटू सिंह के मकान में किराए पर रहते हैं. सुबह में मॉर्निंग वॉक करने के लिए बाहर गए लेकिन वापस नहीं आए. ज्यादा देर होने के बाद परिजनों को सूचना दी गई. उसके बाद परिजनों ने नवादा पुलिस को आवेदन देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय के यूको बैंक में लाखों का गबन: कैशियर ग्राहकों का 75 लाख रुपए लेकर फरार

बैंक मैनेजर लापता: यह मामला शहर के आईटीआई मोहल्ले का है. जहां मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकला बैंक मैनेजर वापस अपने किराए वाले फ्लैट पर नहीं लौटा तो मैनेजर विनय के दोस्त समीर ने इसकी जानकारी उनके परिवार वालों को दी. अचानक लापता होने के खबर मिलने के बाद पूरे परिवार में हड़कंप मच गया.

आवेदन के बाद छानबीन: बक्सर जिला निवासी गोरख सिंह ने बताया कि मेरा पुत्र विनय कुमार सिंह नवादा से लापता है. वह नवादा के इंडसइंड बैंक मैनेजर के पद पर कार्यरत था. करीब 4 सालों से नवादा में किराए के मकान में रहकर बैंक का कामकाज करता है. शनिवार को सुबह अपनी मां से 7 बजे बातचीत हुई थी. उसके बाद वह घर नहीं लौटा है. इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी गई है.

पिता को अनहोनी की आशंका:मैनेजर विनय के पिता गोरख सिंह ने कहा है कि हमें कई तरह से अनहोनी की आशंका है. उन्होंने बताया कि वे पेशे से एक किसान हैं. उनका इकलौता पुत्र विनय कुमार सिंह के लापता होने की खबर मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. नगर थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने कहा है कि 'बैंक मैनेजर के गुमशुदगी का आवेदन मिला है. हमलोग कार्रवाई में जुटे हुए हैं'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details