बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar News: ऐसा थाना, जहां आमलोगों की नो इंट्री, साथ में आधार कार्ड लाने पर ही मिलेगा प्रवेश - नावादा में थाने में प्रवेश वर्जित

बिहार के नवादा में थाने में नो इंट्री का मामला सामने आया है. अगर किसी को थाना जाना है तो इसके लिए आधार कार्ड साथ में लाना होगा. सिरदला थानाध्यक्ष ने यह फरमान बिना कोई वरीय अधिकारी के आदेश पर जारी किया है. इस तरह के नियम लागू होने आम लोगों की समस्या बढ़ गई है. पढ़ें पूरी खबर....

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 16, 2023, 7:39 PM IST

नवादा में थाने में नो इंट्री

नवादा : बिहार के नावादा में थाने में प्रवेश वर्जित (No entry in the police station in Nawada) कर दिया गया है. अगर किसी को थाना आने की जरूरत पड़े तो साथ में आधार कार्ड जरूर लाएं, नहीं तो आपकी नो इंट्री है. बिहार के नवादा में सिरदला थानाध्यक्ष का फरमान जारी हुआ है. लेकिन इसके लिए कोई वरीय अधिकारी का निर्देश नहीं है. जिससे आम लोगों को परेशानी हो रही है. शिकायत दर्ज कराने के लिए आने वाले लोगों का वापस लौट जाना होता है, क्योंकि वे आधार कार्ड लेकर नहीं आते हैं.

यह भी पढ़ेंःPatna News: बिजली रीडर के साथ मिलकर उगाही करने वाला जवान निलंबित, भेज गया जेल

चौकीदार की गेट पर नियुक्तिःयह आदेश सिरदला थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने मौखिक रूप से लागू किया है. एक चौकीदार की गेट पर नियुक्ति की गई है. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि किसी के साथ आकस्मिक घटना हो जाए शिकायत दर्ज कराने के लिए आधार कार्ड खोजेगा. लोगों के पास आधार कार्ड न हो तो उसकी आवाज कौन सुनेगा? रास्ते में लूट के शिकार हो गए तो फरियाद कौन सुनेगा? लोगों ने कहा कि इसका जबाव पुलिस अधिकारियों को देना होगा.

नया नियम लागू होने से लोगों को परेशानीःकुछ दिन पूर्व थानाध्यक्ष थाना परिसर में लगे शीशम का वृक्ष कटवा रहे थे, जिसका किसी ने फोटो ले लिया. इस मामले का समाचार सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वरीय अधिकारियों ने जांच तो नहीं की लेकिन थानाध्यक्ष ने थाना में प्रवेश के लिए नया नियम लागू कर दिया. थाना गेट पर पहुंचने के बाद भी लोग वापस लौटने हो जा रहे हैं. सिरदला थानाध्यक्ष का इस तरह का नया आदेश से लोगों को परेशानी हो रही है. इस तरह का फरमान वरीय अधिकारियों के आदेश पर नहीं है. थानाध्यक्ष ने खुद यह फरमान जारी किया है.

"थाना परिसर की गोपनीयता भंग न हो इसके लिए यह नियम बनाया गया है. बेवजह लोग थाने आकर इधर-उधर की तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर डालते हैं. इसलिए यह नियम बनाया गया है. थाना परिसर कोई घुमने का जगह नहीं है. यहां बिना काम के ही लोग आते रहते हैं."-सरोज कुमार, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details