नवादा: राष्ट्रीय आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बिहार राज्य के अंतर्गत आयुष मिशन के कार्यक्रम के संचालन और क्रियान्वयन के लिए ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय आयुष ग्राम शिविर का आयोजन किया गया. मंगलवार को नरहट प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर पुनौल में किया गया.
सैकड़ों मरीजों का निशुल्क इलाज
यह कार्यक्रम जिला देशी चिकित्सा पदाधिकारी योजेन्द्र प्रसाद मंडल के अध्यक्षता में आयोजित किया गया. आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और यूनानी चिकित्सा के अलग-अलग काउंटर लगा कर सैकड़ों मरीजों का निशुल्क इलाज किया गया.