नवादा: बिहार के नवादा में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections in Nawada) में मिली जीत के बाद मुखिया समर्थक खुशियां मना रहे थे. इस दौरान हारे हुए मुखिया के समर्थकों ने जीते मुखिया के समर्थकों पर हमला (Attack on Supporters of Victorious Mukhiya) कर दिया. इसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना कादिरगंज थाना क्षेत्र की लोहरपुरा पंचायत की चिलौंगिया गांव का है. जहां लोहरपुरा पंचायत से जीती प्रीति आदर्शी के समर्थक जीत का जश्न मना रहे थे. इससे आक्रोशित हारे हुए मुखिया के समर्थकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया और गोलीबारी भी की.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव हारने पर मारपीट, जश्न मना रहीं महिला मुखिया और उनके परिजनों की बेरहमी से पिटाई
सभी घायलों को इलाज के लिए नवादा के सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. भगड़ महतो के पुत्र रामचंद्र महतो, राजेंद्र महतो, राजेंद्र महतो के पुत्र दिनेश प्रसाद, मनीष कुमार, मिथिलेश प्रसाद की पत्नी रेणु देवी, रामचंद्र महतो के पुत्र राहुल कुमार गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं, घायल महिला ने बताया कि हारे हुए मुखिया ने कहा कि उन्हें वोट क्यों नहीं दिया. इसी को लेकर पहले विवाद हुआ और मारपीट करने लगे. इसमें 5 लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि वे लोग प्रीति आदर्शी की जीत की खुशी मना रहे थे. इसी दौरान 10 से 15 की संख्या में लोग आए और मारपीट करने लगे और फायरिंग भी की.