बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दशहरा मेले के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प, बीच-बचाव करने गई पुलिस पर फायरिंग और पत्थरबाजी - ईटीवी भारत समाचार

वारिसलीगंज में दशहरा मेला के दौरान दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर जमकर मारपीट हो गई. मामले में बीच-बचाव करने गई पुलिस पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया. जिसमें कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. पढ़ें पूरी खबर...

Attack on police
Attack on police

By

Published : Oct 16, 2021, 2:00 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा जिले में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प (Clash Between Two Sides) हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराने की कोशिश की, तो उपद्रवियों ने पुलिस पर हमला (Attack On Police) कर दिया. जिसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. जिनको इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. मामले में अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें -RTI कार्यकर्ता के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए सड़क पर उतरे लोग, पत्नी ने काट ली हाथ की नस

बताया जा रहा है कि जिले के वारिसलीगंज में दशहरा मेला के दौरान बलबापर गांव के कुछ बदमाश युवकों और स्टेशन रोड पूजा समिति के सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद दो पक्ष आपस में उलझ गए और देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया, फिर मारपीट और रोड़ेबाजी होने लगी.

देखें वीडियो

घटना की सूचना मिलते ही रेल थाना पुलिस और वारिसलीगंज थाना की पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति नियंत्रण करने में जुट गयी. दोनों पक्ष काफी उग्र थे, उन लोगों पर प्रशासन की बातों का कोई फर्क नहीं पड़ा और पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू हो गई. जिससे रेल थाना पुलिस और वारिसलीगंज थाना के एसआई समेत कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

घायल पुलिस कर्मियों ने बताया कि उग्र ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव तो किया ही, कई बार गोलियां भी चलायी. हालांकि गोली तो किसी भी पुलिसकर्मी को नहीं लगी, लेकिन रेल थाना पुलिस और वारिसलीगंज थाना के एसआई समेत कई पुलिसकर्मी जख्मी हैं. उन्होंने बताया कि हमलावरों ने रेल थाना के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

फिलहाल, घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. जख्मी पुलिस कर्मियों का इलाज वारिसलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सदर अस्पताल नवादा में किया जा रहा है. वहीं, घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर स्थिति सामान्य करने का प्रयास कर रही है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी होने की सूचना नहीं है.

यह भी पढ़ें -मां दुर्गा का दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं पर अंधाधुंध फायरिंग, 4 लोग घायल, 2 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details