नवादा: बिहार के नवादा में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया गया. पुलिस शराब को लेकर छापेमारी (attack on Police team during liquor raid) के लिए गई हुई थी. यह घटना जिले के थाली थानाक्षेत्र अन्तर्गत राजनगर गांव की है. यहां शराब मामले में पुलिस छापेमारी करने गई थी. इसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इस हमले में दो पुलिसकर्मी को हल्की चोट आई है, जबकि पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया.
Nawada News: नवादा में पुलिस टीम पर हमला, शराब मामले में छापेमारी के दौरान हुई घटना - शराब की छापेमीर के दौरान पुलिस टीम पर हमला
बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब कारोबारियों के हौसले बुलंद है. नवादा में शराब के साथ गिरफ्तार होने के बाद धंधेबाज को छुड़ाने के लिए लोगों ने पुलिस पर हमला (attack on Police team in Nawada) बोल दिया और आरोपी को छुड़ाकर लेते गए. इस मामले में छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर..
![Nawada News: नवादा में पुलिस टीम पर हमला, शराब मामले में छापेमारी के दौरान हुई घटना Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18128570-thumbnail-16x9-nawada.jpg)
ये भी पढ़ेंःनवादा में शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर माफियाओं ने किया हमला, दो जवान जख्मी
पुलिस पर हमला मामले में छह लोग गिरफ्तार: पुलिस ने हमले को लेकर त्वरित कार्रवाई की और इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. थाली थाना के एएसआई संतोष कुमार पासवान ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें 3 महिलाएं शामिल है. गिरफ्तार सभी लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.गिरफ्तार लोगों में लालू राम के पुत्र इंदल कुमार व कुंदन कुमार, मालू राम के पुत्र गोरेलाल कुमार, राजकुमार राजवंशी की पत्नी कपूरा देवी व पुत्री सरिता कुमारी और छोटेलाल राजवंशी की पत्नी विमला देवी शामिल है.
शराब के साथ गिरफ्तार आरोपी को छुड़ाने के लिए किया हमला: थाली थाना के एएसआई संतोष कुमार पासवान ने बताया कि बीते रात्रि राजनगर गांव में पुलिस छापेमारी करने गई थी. छापेमारी में राजकुमार राजवंशी को 3 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार करने के बाद जब पुलिस शराब धंधेबाज राजकुमार को गाड़ी पर बैठा कर लाने की तैयारी में थी. तभी राजकुमार के परिजनों ने पुलिस की गाड़ी पर रोड़ेबाजी कर दी और गिरफ्तार राजकुमार राजवंशी को पुलिस गिरफ्त से छुड़ाकर फरार हो गए. इस रोड़ेबाजी की घटना में पुलिस वाहन का पीछे का शीशा चकनाचूर हो गया और दो पुलिसकर्मी आंशिक रूप से जख्मी हो गए.