बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराब तस्करी की शिकायत पर रेड करने गयी पुलिस पर हमला, थानेदार समेत 6 पुलिसकर्मी घायल - nawada news

बिहार में इन दिनों शराब माफियाओं की हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला नवादा जिले का है, जहां शराब तस्करी की शिकायत रेड करने गई पुलिस पर लोगों ने हमला बोल दिया. पढ़ें पूरी खबर...

नवादा :छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर हमला
नवादा :छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर हमला

By

Published : Oct 3, 2021, 10:59 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा (Nawada) जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. शराब के कारोबार की शिकायत मिलने के बाद एक गांव में छापेमारी करने गयी पुलिस पर हमला बोल दिया गया. गांव के लोगों ने पुलिस टीम को घेर कर उन पर हमला कर दिया. इसमें थानेदार समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं. पुलिस कह रही है कि उसने शराब का कारोबार करने वाले को पकड़ लिया था लेकिन लोग उसे छुड़ा ले गये.

इसे भी पढ़ें : सीतामढ़ी में जुलूस रुकवाने गए दारोगा को मुखिया समर्थकों ने की पिटाई, एक दर्जन लोग गिरफ्तार

घटना नवादा जिले के गोविंदपुर थाने के लखपत बिगहा गांव की है. गोविंदपुर थाने के थानेदार नरेंद्र प्रसाद के साथ पुलिस की टीम शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी करने गांव में पहुंची थी. पुलिस के मुताबिक छापेमारी के दौरान ही हमला कर दिया गया. इसमें थानेदार समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं.

देखें वीडियो

गोविंदपुर थाने की पुलिस ने बताया कि उसे खबर मिली थी कि लखपत बिगहा गांव में शराब का कारोबार हो रहा है. बुधन यादव नाम का शराब कारोबारी वहां भट्ठी चला रहा है. इसके बाद पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी. छापेमारी के दौरान ही गांव की बिजली गुल गयी. पुलिस को आशंका है कि शराब कारोबारियों ने ही बिजली काट दी थी जिसके बाद अंधेरा हो गया. अंधेरे में गांव के लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया.

जानकारी के मुताबिक पुलिस पर रोड़ेबाजी की गयी. जिसमें थानेदार नरेंद्र प्रसाद और 5 अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गये. पुलिस के मुताबिक पुलिस पर हमला करने में महिलाएं भी शामिल थी. कई महिलायें भी ईंट पत्थर चला रही थी. गोविंदपुर थानेदार के मुताबिक कि आरोपी बुधन यादव और उसका पिता रामवृक्ष यादव पुराना शराब कारोबारी है. पुलिस ने गांव में कई शराब भट्ठी को ध्वस्त किया है. गांव में बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची है और छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें : नवादा: ड्यूटी में पर तैनात सिपाही पर हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details