नवादा : जिले में बजरंग दल के जिला संयोजक चंदन भगत के भाई श्रवण भगत पर हुए जानलेवा हमले की घटना को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने काफी गंभीरता से लिया है. मंगलवार को इस घटना को लेकर विहिप और बजरंग दल की सयुंक्त बैठक हुई. जिसमें प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई.
सफेदपोश नेताओं की है संलिप्तता
इस बैठक में श्रवण भगत पर हुए हमले पर सवाल खड़ा करते हुए कैलाश विश्वकर्मा ने पुलिस पर जानबूझकर प्राथमिकी को कमजोड़ करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 307 की प्राथमिकी को 308 में तब्दील कर दिया गया. पुलिस और प्रशासन द्वारा अपराधियों को बचाने की साजिश की जा रही है. जिसे विहिप और बजरंग दल कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि घटना में कई सफेदपोश नेताओं की संलिप्तता है. जिन्हें प्रशासन द्वारा बचाने की कोशिश की जा रही है.