बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मायके से नहीं आई बीवी तो आधी रात को ससुराल पहुंचकर दामाद ने पत्नी और सास को हंसुआ से काटा - Many People Injured In Nawada

नवादा में पत्नी से नाराज चल रहे युवक ने ससुराल में पत्नी और सास पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर (Crime In Nawada) दिया. हमले के बाद आरोपी युवक फरार चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Crime In Nawada
Crime In Nawada

By

Published : May 15, 2022, 3:44 PM IST

नवादा:बिहार के नवादा जिले में एक युवक (दामाद) ने अपनी सास एवं पत्नी पर धारदार हथियार से हमाल कर हत्या का प्रयास ( Attack by Own Relative Many People Injured In Nawada) किया. हमले में दोनों गंभीर रूप घायल हो गयी. परिजनन पहले दोनों काे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां लेकर गये. इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें विम्स पावापुरी भेजा गया. पावापुरी में डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को पटना रेफर कर दिया गया. मामला जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के उकौड़ा गांव की है. घटना शनिवार की रात्रि की बतायी जा रही है. पुलिस आरोप युवक की तलाश कर रही है.

पढ़ें-पूर्णिया में जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी ने किया धारदार हथियार से हमला

दोनों की हालत नाजुकःघायलों के परिजनों ने बताया कि घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब घर के सभी लोग छत पर खुले में सो रहे थे. अचानक चीखने की आवाज सुनकर लोग जब जागते, तब तक वारदात को अंजाम देकर युवक छत से कूदकर भाग निकला. हमले में 70 वर्षीया गौरी देवी और उसकी 35 वर्षीया पुत्री शांति देवी गंभीर रूप से जख्मी हुई हैं. दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है. थानाध्यक्ष शिशुपाल ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. पुलिस को गांव भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है. आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.


क्या है मामलाः बुधौली निवासी हरि चौधरी की अपनी पत्नी शांति देवी से विवाद चल रहा था. पत्नी अपने मायके उकौड़ा में पिता सुखदेव चौधरी के घर रह रही थी. रात्रि हरि चौधरी करीब 12 बजे चोरी छिपे ससुराल स्थित घर में घुस गया. और छत पर सो रही पत्नी शांति देवी और सास गौरी देवी पर भी हसुली से वार कर दिया. परिजनों ने बताया कि घटना में जहां शांति देवी का एक हाथ और एक पैर बुरी तरह जख्मी हो गया, वहीं गौरी देवी का पेट फट गया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी छत से कूदकर भाग निकला.

"करीब दो साल से दोनों पति-पत्नी में अनबन चल रहा था. परिजन पंचायत कर विवाद को सुलझाने का प्रयास कर रहे थे. पति हरि चौधरी पत्नी के साथ मारपीट कर प्रड़ताड़ित करता था. पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी मायके उकौड़ा में ही रहा रही थी."-सोनिया देवी, परिवार की सदस्य


पढ़ें-Begusarai Crime News: दबंगों ने महिला पर किया धारदार हथियार से हमला

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT AP

ABOUT THE AUTHOR

...view details