नवादा:बिहार के नवादा जिले में एक युवक (दामाद) ने अपनी सास एवं पत्नी पर धारदार हथियार से हमाल कर हत्या का प्रयास ( Attack by Own Relative Many People Injured In Nawada) किया. हमले में दोनों गंभीर रूप घायल हो गयी. परिजनन पहले दोनों काे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां लेकर गये. इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें विम्स पावापुरी भेजा गया. पावापुरी में डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को पटना रेफर कर दिया गया. मामला जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के उकौड़ा गांव की है. घटना शनिवार की रात्रि की बतायी जा रही है. पुलिस आरोप युवक की तलाश कर रही है.
पढ़ें-पूर्णिया में जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी ने किया धारदार हथियार से हमला
दोनों की हालत नाजुकःघायलों के परिजनों ने बताया कि घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब घर के सभी लोग छत पर खुले में सो रहे थे. अचानक चीखने की आवाज सुनकर लोग जब जागते, तब तक वारदात को अंजाम देकर युवक छत से कूदकर भाग निकला. हमले में 70 वर्षीया गौरी देवी और उसकी 35 वर्षीया पुत्री शांति देवी गंभीर रूप से जख्मी हुई हैं. दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है. थानाध्यक्ष शिशुपाल ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. पुलिस को गांव भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है. आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.