बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: MLA जितेंद्र कुमार ने कतरीसराय में रखी सड़क की आधारशिला - nalanda updates news

नालंदा जिले के कतरीसराय प्रखंड में अस्थावां विधायक द्वारा सड़क का शिलान्यास किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2021 तक हर इलाके को पक्की सड़क से जोड़ दिया जाएगा

अस्थावां विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास.
अस्थावां विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास.

By

Published : Jun 28, 2020, 10:52 PM IST

नालंदा: जिले के कतरीसराय प्रखंड अंतर्गत गंगापुर गांव में अस्थावां विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार ने एक सड़क का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान भी हमारी सरकार सड़क के क्षेत्र में, बिजली के क्षेत्र में, नल जल के क्षेत्र में, शिक्षा के क्षेत्र में काफी तेजी से काम कर रही है.

नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार का तेजी से विकास

विधायक ने कहा कि वैश्विक महामारी बन चुकी कोरोना वायरस के बावजूद भी सरकार अपने लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाबी हासिल करेगी. मैं समझता हूं कि जो सुविधाएं सरकार की तरफ से दी जा रही हैं, इसका लाभ लोगों तक पहुंचेगा. साथ ही विधायक ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में पूरे बिहार में तेजी से विकास हुआ है. यही कारण है कि नालंदा जिले में सड़कों का जाल बिछ रहा है. हर गांव, हर कस्बे को पक्की सड़क से जोड़ने की हमारी सरकार की योजना है.

2021 तक हर इलाके को पक्की सड़क से जोड़ेंगे

जितेंद्र कुमार ने कहा कि 2021 तक नालंदा जिले के हर इलाके को पक्की सड़क से जोड़ दिया जाएगा. यानी पथ का निर्माण हो जाने से गांव का खुद-ब-खुद विकास हो जाता है. सरकार का मुख्य एजेंडा यही था कि बिहार के तमाम गांव को पक्की सड़क से जोड़ना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details