नवादा(हिसुआ):बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है. इस क्रम में हिसुआ क्षेत्र के सहायक व्यय पदाधिकारी नारायण सिंह ने अकबरपुर पहुंच कर थाना मोड़ पहुंच कर जायजा लिया. उन्होंने वाहन जांच अभियान की जानकारी ली. उन्होंने थानाध्यक्ष से क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त की.
नवादा : चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, सहायक व्यय पदाधिकारी ने लिया जायजा - election preparation in Nawada Hisua
चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद तैयारियां तेज कर दी गई हैं. पुलिस पदाधिकारियों की ओर से लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो पाए.
मौके पर बताया सहायक व्यय पदाधिकारी नारायण सिंह ने कि चुनाव खर्च पर निगरानी के लिए क्षेत्र का दौरा आरंभ किया गया है. अब तक किसी क्षेत्र में किसी राजनीतिक दल का झंडा बैनर या होर्डिंग कहीं दिखाई नहीं दे रहा है. आदर्श आचार संहिता का पूरा पालन हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है.
लोगों से मदद की अपील
सहायक व्यय पदाधिकारी ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा कि कहीं भी आचार संहिता का उल्लंघन होता दिखे तो इसकी सूचना तत्काल उपलब्ध कराएं. वाहन जांच में कई दो पहिया और चार पहिया वाहनों की गहन जांच की गई. जिसमें 3 दो पहिया वाहनों का एक-एक हजार का चलान काटा गया. मौके पर स्टैटिक सर्विलांस टीम के दंडाधिकारी सीताराम चौधरी, अनि अजय कुमार, शैलेन्द्र कुमार प्रशिक्षु अनि अभिषेक कुमार के साथ अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे.