बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: 12 सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन

समाहरणालय गेट पर आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता संघ ने लंबित प्रोत्साहन राशि भुगतान और वारिसलीगंज पीएचसी प्रभारी डॉ. रामकुमार के स्थानांतरण को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी मांगों को पूरा नहीं करने पर और उग्र आंदोलन किया जाएगा.

nawada
आशा कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन

By

Published : Dec 17, 2019, 6:56 PM IST

नवादा: जिले में समाहरणालय गेट पर आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता संघ ने धरना प्रदर्शन किया. यह लंबित प्रोत्साहन राशि के भुगतान और वारिसलीगंज पीएचसी प्रभारी डॉ. रामकुमार के स्थानांतरण को लेकर किया गया. इस दौरान उन्होंने इसपर कार्रवाई की मांग की.

अबतक नहीं हुआ प्रोत्साहन राशि का भुगतान
संघ की जिलाध्यक्ष राधा देवी ने कहा कि आशा को प्रधानमंत्री से 2000 रूपये और मुख्यमंत्री से 1000 रूपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है. कई साल बीत जाने के बाद अबतक इसका भुगतान नहीं हुआ है. वारिसलीगंज पीएचसी प्रभारी समेत लंबित राशि का भुगतान नहीं किया जाता है तो और उग्र आंदोलन किया जाएगा.

आशा कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन

संघ के 12 सूत्री मांग
राधा देवी ने कहा कि संघ के 12 सूत्री मांगों समेत पीएचसी प्रभारी को अविलंब नहीं हटाया गया तो पूरे जिले की आशा सभी स्वास्थ्य योजनाओं का बहिष्कार करेगी. मौके पर जिला मंत्री अनिता कुशवाहा, कंचन सिन्हा, करुणा कुमारी, संजु रानी, अनिता शर्मा, धरम कुमारी, मंजू कुमारी समेत 14 प्रखंडों से सैकड़ों आशा मौजूद रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details