नवादा: बिहार के नवादा जिले में एक आर्मी जवान की संदिग्ध अवस्था में मौत (Army Jawan Died In Suspicious Condition) हो गई है. जबकि आर्मी जवान के मौसेरे भाई की हालत गम्भीर बनी हुई है. जिसे इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया गया है. घटना में मृतक आर्मी जवान की पहचान मुकेश कुमार के रूप में की गयी है.
इसे भी पढ़ें:मोतिहारी: पिकअप चालक की संदिग्ध अवस्था में मौत, गाड़ी में ही मिला शव
मामला पकरीबरावां थाना क्षेत्र के कपसंडी गांव का है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि दोनों भाई कमरे में सोए हुए थे. आज सुबह कमरे का दरवाजा खोला गया, तो परिवार के सदस्य दंग रह गए. आर्मी जवान मुकेश कुमार और उनके मौसेरे भाई उमाशंकर बेड पर बेहोश अवस्था में पड़े हुए थे. दोनों को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया.
ये भी पढ़ें:पटना में नदी से युवक का शव बरामद, हादसा या हत्या? जांच में जुटी पुलिस
जिसके बाद दोनों को सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल पहुंचने पर आर्मी जवान को देखते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. परिवार के लोगों का कहना जवान की मौत दम घुटने से हुई है. हालांकि अभी इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि आखिर मौत कैसे हुई. वहीं घटना के बाद से परिजनों के बीच मातम पसर गया है.
स्थानीय लोगों द्वारा यह चर्चा की जा रही है कि जहरीली शराब के सेवन से घटना घटित हुई है. वहीं परिवार के लोगों ने कहना है कि दम घुटने से मौत हुई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की पुष्टि हो सकेगी.
'सुबह जब जवान की मां ने दरवाजा खोलवाने की कोशिश की, तो दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद देखा गया कि दोनों बेहोश है. इस मामले में कोई जानकारी नहीं मिली है. आर्मी जवान कल ही घर आए थे.'-रंजीत यादव, परिजन
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP