नवादा: हथियार बंद अपराधियों ने बस में बैठे सोना कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक फरहा ग्राम निवासी 24 वर्षीय अभय कुमार उर्फ गुड्डू कुमार बताया जा रहा है. ये घटना झारखंड स्थित डुमरी और तोपचांची के सीमा के पास रविवार की सुबह हुई है. छह की संख्या में आए हथियार बंद अपराधियों ने बस में बैठे सोना कारोबारी अभय कुमार उर्फ गुड्डू कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. बस कोलकाता से नवादा जा रही थी. इसी दौरान लूटपाट के दौरान अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें-नवादा: निजी क्लीनिक में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
25 से 30 लाख की लूट
कारोबारी की हत्या करने के बाद अपराधियों ने कारोबारी गुड्डू कुमार का जेवर और कपड़ों से भरा बैग को लेकर बस से उतरकर पैदल ही भाग निकले. बताया जा रहा है कि दोनों बैग को मिलाकर 25 से 30 लाख का सामान की लूट हुई है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
लूट के विरोध में की हत्या
घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि अपराधी गुड्डू का बैग को छिन रहे थे. गुड्डू ने इसका विरोध किया. इसी दौरान अपराधी ने अभय उर्फ गुड्डू के सीने में गोली मार दी और जेवर और कपड़ों से भरे बैग को लेकर भाग निकले. गोली मारने की घटना के बाद बस ड्राइवर ने अभय उर्फ गुड्डू और उसके दोस्त सोनू को भूजाडीह के मीना जनरल अस्पताल में उतारा और बाकी यात्रियों को लेकर आगे चला गया.
ये भी पढ़ें-नवादा: झपकी लगने के कारण स्कॉर्पियो ड्राइवर ने ट्रक में मारी टक्कर, तीन जख्मी
सर्राफा बाजार पूर्ण रूप से रहा बंद
महेश वर्मा अध्यक्ष स्वर्णकार संघ जिला नवादा ने प्रशासन के रवैये से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इसी तरह की घटना पहले भी 2018 में घटी थी, जब गोली मारकर नरेश कुमार की हत्या कर दी गई थी. अपराधियों का मनोबल बढ़ा है और लगातार सूचना का आदान-प्रदान करने के बावजूद व्यवसायियों को सुरक्षा अभी तक नहीं मिल सकी है. मृतक परिवार को संवेदना व्यक्त करते हुए पूरे स्वर्णकार परिवार ने शोक प्रकट किया. मृतक परिवार को उचित मुआवजा देने की प्रशासन से मांग की.