बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: पुलिसिया जुल्म के खिलाफ ARJP का आमरण अनशन खत्म, BDO ने दिया आश्वासन - अराजपा ने हड़ताल खत्म की

पुलिस के खिलाफ कार्रवाई को लेकर शुरू हुए अनशन आश्वासन के बाद खत्म, नहीं पूरे हुए आश्वासन तो फिर करेंगे अनशन

अराजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मिथिलेश पांडेय
अराजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मिथिलेश पांडेय

By

Published : Aug 20, 2020, 1:34 PM IST

नवादा:जिले में पुलिसिया जुल्म के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे अराजपा नेताओं ने बुधवार को आमरण अनशन खत्म किया. जिलाधिकारी के निर्देशानुसार नवादा सदर के बीडीओ और सीओ के आश्वासन के बाद अराजपा महासचिव आरपी साहू और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मिथिलेश पांडेय ने अनिश्चितकालीन अनशन खत्म कर दिया. हालांकि उन्होंने मांगें पूरी नहीं होने पर दोबारा अनशन की चेतावनी दी.

पार्टी के उपाध्यक्ष मिथिलेश पांडेय ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार नवादा सदर के वीडियो कौशलेंद्र कुमार की ओर से आश्वासन मिला है. उन्होंने कहा कि दोनों पुलिस अधिकारी पर 8 दिनों के अंदर कार्रवाई की जाएगी. लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो अखिल राष्ट्रीय जनतंत्र पार्टी फिर अनशन करने को बाध्य होगी.

अराजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मिथिलेश पांडेय

दो पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई की मांग
बता दें कि नारदीगंज प्रखंड के पेश पंचायत के मुखिया पति अजित कुमार पर थानाध्यक्ष मोहन कुमार और सहायक दरोगा रामकृपाल यादव की बर्बरता पूर्वक पिटाई का आरोप लगा है. वे बीते मंगलवार से आमरण अनशन पर बैठे थे. प्रशासन से इस प्रकार के बर्बरतापूर्वक कार्रवाई करने वाले पुलिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल निलंबित करने की मांग की है. मामले को लेकर नारदीगंज थाना के अंतर्गत थाना कांड संख्या 180/ 2020 के तहत आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी थाना में दर्ज की गई. फिलहाल, सच्चिदानंद पांडे पटना के अस्पताल में जिंदगी मौत के बीच जूझ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details