नवादा: बिहार के नवादा से गायब केनरा बैंक के एरिया मैनेजर सुधांशु कुमार को पुलिस ने झारखंड से बरामद (Area manager of Canara Bank Recovered from Jharkhand) कर लिया है. इस मामले में एरिया मैनेजरकी पत्नी ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था. प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर केनरा बैंक के एरिया मैनेजर झारखंड से बरामद कर लिया.
ये भी पढ़ें- गजेंद्र झा बीजेपी से निष्कासित, मांझी की जीभ काटने पर की थी 11 लाख के इनाम की घोषणा
जानकारी के अनुसार, सुधांशु कुमार नवीन नगर मोहल्ले स्थित घर से 16 दिसंबर की सुबह निकले थे. उनका कार्यक्षेत्र नवादा ब्रांच एवं वारीसलीगंज ब्रांच बताया जाता है. निकलते वक्त उन्होंने अपनी पत्नी की कूरियर कंपनी से 16 हजार रुपये कैश लिए थे. घटना की रात करीब 9-10 बजे मैनेजर ने कूरियर कंपनी के स्टाफ विक्रम कुमार को फोन कर बताया कि, वह नवीन नगर में है और कुछ देर बाद घर लौटेगा, लेकिन वह वापस नहीं आये.