बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बैंक मैनेजर के परिजनों ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था, देवघर से हुआ बरामद - etv bharat news

नवादा से लापता केनरा बैंक के एरिया मैनेजर सुधांशु कुमार (Area Manager of Canara Bank Missing From Nawada) को पुलिस ने झारखंड से बरामद कर लिया. इस मामले में एरिया मैनेजर की पत्नी ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था.

Area manager of Canara Bank Missing From Nawada
नवादा से लापता केनरा बैंक के एरिया मैनेजर सुधांशु कुमार

By

Published : Dec 21, 2021, 11:03 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा से गायब केनरा बैंक के एरिया मैनेजर सुधांशु कुमार को पुलिस ने झारखंड से बरामद (Area manager of Canara Bank Recovered from Jharkhand) कर लिया है. इस मामले में एरिया मैनेजरकी पत्नी ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था. प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर केनरा बैंक के एरिया मैनेजर झारखंड से बरामद कर लिया.

ये भी पढ़ें- गजेंद्र झा बीजेपी से निष्कासित, मांझी की जीभ काटने पर की थी 11 लाख के इनाम की घोषणा

जानकारी के अनुसार, सुधांशु कुमार नवीन नगर मोहल्ले स्थित घर से 16 दिसंबर की सुबह निकले थे. उनका कार्यक्षेत्र नवादा ब्रांच एवं वारीसलीगंज ब्रांच बताया जाता है. निकलते वक्त उन्होंने अपनी पत्नी की कूरियर कंपनी से 16 हजार रुपये कैश लिए थे. घटना की रात करीब 9-10 बजे मैनेजर ने कूरियर कंपनी के स्टाफ विक्रम कुमार को फोन कर बताया कि, वह नवीन नगर में है और कुछ देर बाद घर लौटेगा, लेकिन वह वापस नहीं आये.

वहीं, बैंक कर्मी सुधांशु कुमार की पत्नी राधा रानी के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. राधा रानी ने अपने पति सुधांशु की लापता होने की जानकारी देते हुए उनके अपहरण कर लिए जाने की आशंका जतायी थी. इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने घटना का खुलासा किया.

ये भी पढ़ें- 'जो पंडित मांस-मदिरा का सेवन कर पूजा कराने जाते हैं, उसको एक नहीं हजार बार @$#&#.. कहेंगे'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details