बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह 'दिनकर' सांसद खेल महाकुंभ के समापन पर अनुराग ठाकुर को किया गया आमंत्रित - etv bharat bihar

नवादा में "राष्ट्रकवि रामधारी सिंह 'दिनकर' सांसद खेल महाकुंभ सह राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता" के समापन के लिए केन्द्र सरकार के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को भाजपा नेता सांसद विवेक ठाकुर ने आमंत्रण भेजा है जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

अनुराग ठाकुर को किया गया आमंत्रित
अनुराग ठाकुर को किया गया आमंत्रित

By

Published : Jul 24, 2022, 5:58 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने दिल्ली में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से शिष्टाचार मुलाकात की. वहीं आगामी 20 से 23 सितम्बर तक नवादा में होने वाले "राष्ट्रकवि रामधारी सिंह 'दिनकर' सांसद खेल महाकुंभ सह राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता" के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है.

ये भी पढ़ें: पटना सिटी में हाजीपुर के डीएसपी राघव दयाल की बहन के घर में चोरी

मंत्री ने किया आमंत्रण स्वीकारा: मंत्री अनुराग ठाकुर ने बिहार के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन हेतु 23 सितम्बर दिनकर जयंती के दिन होने वाले सांसद खेल महाकुंभ के समापन और पुरस्कार वितरण समारोह में आने के लिए सांसद के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. इस अवसर के पर आमंत्रित स्वीकार करने के लिए सांसद विवेक ठाकुर ने आभार व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें: नवादा दौरे पर केंद्रीय मंत्री राव साहेब पाटिल दानवे, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

गांव के खिलाड़ियों के लिए बड़ा मंच: राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने बताया कि नवादा में होने वाले सांसद खेल महाकुंभ में बिहार के सभी जिलों से लड़कों और लड़कियों की कबड्डी टीम भाग लेने यहां आयेगी. वहीं सांसद ने आगे कहा कि गांव के लोगों में काफी प्रतिभा होती है. वहीं ग्रामीण खिलाड़ी खेलों में बहुत आगे बढ़ सकते हैं. उन सारे खिलाड़ियों को अवसर देने के लिए खेल महाकुंभ का आयोजन बड़ा मंच प्रदान करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details