बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: असामाजिक तत्वों ने सड़क निर्माण में लगी पोकलेन मशीन को फूंका - Poclain machine

इस इलाके में ये पहली घटना है. ऐसे में सड़क निर्माण कराने वाले ठेकेदार और स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

Rr1
Rrq

By

Published : May 24, 2020, 4:51 PM IST

नवादा: जिले के अकबरपुर थाना इलाके में कंस्ट्रक्शन के काम में लगी पोकलेन मशीन को असामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया. पूरा मामला डेरवा गांव का है. जहां फूलमा-खानपुर सड़क पर निर्माण कार्य चल रहा था. उसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.

इससे पहले अकबरपुर प्रखंड में ऐसी घटना कभी नहीं घटी. वहीं, घटनास्थल पर सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष और रजौली एसडीपीओ साथ ही हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिल सिंह भी मौके पर पहुंचे. यहां विधायक समेत पुलिस अधिकारियों ने लोगों से घटना की जानकारी ली.

विधायक ने क्या कहा
विधायक ने पुलिस प्रशासन से इस घटना के बारे में जल्द से जल्द दोषियों को पकड़कर जेल भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा अगर कार्रवाई होती है तो हमारे क्षेत्र में कोई भी शरारती तत्व इस तरह की घटना को अंजाम देने से पहले सौ बार सोचेगा. उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय है, जिस पर विचार करने की आवश्यकता है. हमारे क्षेत्र में विकास कार्य में जो बाधा डालेगा वे कानूनी शिकंजे से बच नहीं सकता.

एसडीपीओ ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
वहीं, मौके पर रजौली एसडीपीओ संजय कुमार ने विधायक को आश्वासन देते हुए कहा कि इस घटना में जो भी दोषी है. उसे बख्शा नहीं जाएगा और निर्दोष को फंसाया भी नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details