बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेजुबान जानवरों के लिए पशुपालन विभाग कर रहा भोजन का इंतजाम, आम लोगों से भी मदद की अपील - lock down

पशुपालन विभाग ने एक टीम बनाई है जो शहरी क्षेत्र में घूम-घूम कर आवारा कुत्तों को खिचड़ी और ड्रूल्स डॉग फूड खिला रही है. विभाग जन सहयोग और कुछ निजी स्तर पर इन जानवरों के लिए खाने का इंतजाम कर रहा है.

Animal Husbandry Department
Animal Husbandry Department

By

Published : Apr 14, 2020, 6:53 PM IST

नवादा: देश भर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन है. इन हालातों में इंसान तो जैसे तैसे काम चला रहे हैं, लेकिन सड़कों पर भटकने वाले बेजुबान और बेसहारा पशुओं की हालत इनदिनों काफी खराब है. इसपर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है, ऐसे में इन पशुओं की देखरेख के लिए नवादा जिला विभाग सामने आया है. इनदिनों पशुपालन विभाग की ओर से सड़कों पर भटकने वाले जानवरों की भूख मिटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जन सहयोग और कुछ निजी स्तर पहल कर इन जानवरों के लिए खाने का इंतजाम कर रहा है.

विभाग ने बनाई पशु चिकित्सकों की टीम
विभाग ने एक टीम बनाई है जो शहरी क्षेत्र में घूम-घूम कर आवारा कुत्तों को खिचड़ी और ड्रूल्स डॉग फूड खिला रही है. इस टीम में पशु चिकित्सक डॉक्टर संतोष कुमार, डॉक्टर अंजनी कुमार सिन्हा, डॉ रवि कुमार डॉ चंद्रकांत निराला और सहायक कर्मी पुरुषोत्तम शर्मा, शिवनंदन चौधरी, अरुण कुमार प्रवीण शामिल हैं.

पशुपालन विभाग बेजुबान जानवरों को खिला रहा खाना

पशुपालन पदधिकारी की आम लोगों से अपील
जिला पशुपालन पदधिकारी डॉ तरुण कुमार उपाध्याय ने बताया कि विभाग की येे टीम बेसहारा-बेजुबान पशुओं को घूम-घूम कर खाना खिला रही है. लेकिन लोगों से भी मेरी अपील है कि वे अपने भोजन के साथ-साथ कुछ रोटियां बेसहारा पशुओं के लिए भी तैयार करें. ऐसा करने से उनकी भी भूख मिटेगी और उनकी जिंदगी भी बच सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details