नवादा:डुमरावा गांवके करने वाले अनिल कुमार कोबिहार डाक परिमंडल का मुख्य डाक महाध्यक्ष बनाया गया है. जिससे जिलेवासियों में खुशी लहर है.
यह भी पढ़ें:CM साहब, कोई नहीं दे रहा जवाब- बिहार में कितने हैं ऑक्सीजन युक्त बेड?
नवादा:डुमरावा गांवके करने वाले अनिल कुमार कोबिहार डाक परिमंडल का मुख्य डाक महाध्यक्ष बनाया गया है. जिससे जिलेवासियों में खुशी लहर है.
यह भी पढ़ें:CM साहब, कोई नहीं दे रहा जवाब- बिहार में कितने हैं ऑक्सीजन युक्त बेड?
विधायकों ने दी बधाई
गोविंदपुर के विधायक मोहम्मद कामरान ने बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि आपके कार्यकाल में नवादा में डाकघर में अपार उन्नति एवं तरक्की होगी. ऐसी हम लोगों की कामना है. वहीं, वारसलीगंज के विधायक अरुणा देवी ने अपने बधाई संदेश में इन्हें उत्कृष्ट कार्य करने वाला व्यक्ति माना. इस महामारी के दौर में भी डाकघर के माध्यम से लोगों तक योजनाओं को पहुंचाने का काम करेंगे.
स्टाफ में खुशी लहर
नवादा प्रधान डाकघर फेडरेशन यूनियन के सचिव राजेश कुमार ने कहा कि अनिल कुमार के मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल बनने पर स्टाफ में एक आत्मविश्वास की लहर है. जोकि अनिल कुमार के साथ इस कोरोना काल में कंधे से कंधा मिलाकर लोगों की सेवा में डटे रहेंगे.