नवादा:जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के नारदीगंज-हंडिया सड़क पर अपराधियों ने एक पिकअप वैन चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. फिर अपराधियों ने चालक के शव को सड़क किनारे फेंक दिया. इस घटना के बाद ग्रामीण गुस्से में आकर नारदीगंज चौक पर शव को सड़क पर रख कर वाहनों का परिचालन ठप कर दिया.
नवादा: पिकअप वैन चालक की पीट-पीटकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - सड़क जाम
बीते बुधवार की देर शाम मालिक ने वाहन लेकर हंडिया गांव आने को कहा. इसी दौरान अपराधियों ने वाहन लेकर जा रहे पिंटू की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
सड़क जाम
ग्रामीणों ने की पत्थरबाजी
इस घटना और सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने पत्थरबाजी कर दी. बताया जाता है कि नारदीगंज थाना क्षेत्र के अब्ब्दलपुर पड़रिया निवासी रामस्वरूप यादव के 25 वर्षीय पुत्र पिंटू यादव हंडिया गांव के पिकअप वैन चलाता था.
सड़क पर प्रदर्शन जारी
बीते बुधवार की देर शाम मालिक ने वाहन लेकर हंडिया गांव आने को कहा. इसी दौरान अपराधियों ने वाहन लेकर जा रहे पिंटू की पीट-पीटकर हत्या कर दी. शव के साथ लोग सड़क पर देरतक प्रदर्शन करते रहे.