बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: डॉक्टर की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने NH-82 किया जाम, प्रशासन ने किया लाठीचार्ज - nawada news

आक्रोशित ग्रामीण पुलिस फोर्स को देखते ही उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगी. जिसके बाद प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया और ग्रामीणों पर लाठी चार्ज किया, जिसमें कई प्रदर्शनकारी जख्मी हो गए.

आक्रोशित ग्रामीण

By

Published : Sep 14, 2019, 7:32 PM IST

नवादा: जिले के नादरीगंज थाना क्षेत्र के संगोवर के ग्रामीणों ने मृत डॉक्टर का शव रखकर एनएच-82 को जाम कर दिया. अपराधियों ने क्लीनिक के अंदर घुसकर गोली मारकर डॅाक्टर की हत्या कर दी थी. जिसके चलते ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

वाहनों की लगी लंबी कतार
बता दें कि 13 सितंबर को संगोवर निवासी ग्रामीण डॉक्टर विजय कुमार यादव की उसके क्लीनिक के अंदर घुसकर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लेकिन पोस्टमार्टम के बाद गांव में मृतक का शव पहुंचते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और एनएच-82 को जाम कर दिया है. जिसके चलते आने- जाने वालों के रास्ते बंद हो गए और वाहनों की लंबी कतारें भी लग गई.

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नवादा सदर एसडीओ अनु कुमार, एसडीपीओ विजय कुमार झा ने पहुंचकर मामले को शांत कराया और ग्रामीणों को सड़क से हटाया. हालांकि आक्रोशित ग्रामीण पुलिस फोर्स को देखते ही उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगी. जिसके बाद प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया और ग्रामीणों पर लाठी चार्ज किया. जिसमें कई प्रदर्शनकारी जख्मी भी हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details