बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: जिला अधिवक्ता संघ में टूट, वर्तमान जिलाध्यक्ष से नाराज लोगों ने अलग इकाई का किया गठन - नवादा बार एसोसिएशन

जिला अधिवक्ता संघ नवादा के कई अधिवक्ता नाराज चल रहे हैं. वर्तमान जिलाध्यक्ष के क्रियाकलापों से नाराज इन लोगों ने एक अलग इकाई का गठन किया है.

nawada news
nawada news

By

Published : Jun 15, 2021, 11:02 PM IST

नवादा: जिला अधिवक्ता संघ के नाराज अधिवक्ताओं ने एक अलग इकाई का गठन किया है. बताया जा रहा है कि वर्तमान जिलाध्यक्ष के क्रियाकलापों से ये सभी नाराज हैं.

यह भी पढ़ें-अधिवक्ता ने सिविल सर्जन से मांगी 50 हजार की रंगदारी, मुजफ्फरपुर पुलिस जांच में जुटी

संघ के कई अधिवक्ता नाराज
वर्तमान जिलाध्यक्ष से नाराज इन अधिवक्ताओं ने अलग इकाई का गठन किया है. संघ के सदस्यों ने बताया कि नाराज सदस्यों ने बैठक कर अलग संघ बनाने का निर्णय लिया और इसका गठन किया. सदस्यों ने बताया कि अध्यक्ष के तानाशाही रवैये के कारण सदस्यों में नाराजगी बढ़ती जा रही थी.

अलग इकाई का गठन
संघ के कई सदस्य अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे थे. जिसको लेकर एक नए एडवोकेट एसोसिएशन के नाम से अलग इकाई का गठन किया गया है. जिसमे सर्वसम्मति से एडवोकेट कृष्ण कुमार सिन्हा को अध्यक्ष पद के लिये मनोनीत किया गया.

कष्ण सिन्हा के नेतृत्व में नया संघ अपने अस्तित्व में आ गया है. अध्यक्ष के अलावे उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, प्रवक्ता एवं संरक्षक बनाये गए हैं. इस मौके पर दर्जनों एडवोकेट मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details