बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: खुदाई के दौरान निकली कई प्राचीन मूर्तियां, नक्काशी को देख लोग हैरान - नवादा समाचार

नवादा जिले में खुदाई के दौरान कुछ प्राचीन मूर्तियां पाई गई हैं. यह मूर्तियां इंसान की है या देवता की, इसकी पहचान नहीं की जा सकी है. हालांकि इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई है. लेकिन प्रशासन अब तक इसकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया है.

ancient sculptures found during excavation
खुदाई के दौरान पाई गई मूर्तियां

By

Published : Jul 18, 2020, 9:57 AM IST

नवादा: जिले के नरहट थाना क्षेत्र के आदर्श ग्राम खनवां में खुदाई के दौरान एक प्राचीन काल की मूर्ति और नक्काशी पत्थर पाया गया है. यह घटना खनवां गांव के छोटा शिवाला के पास की है. गांव निवासी संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह छोटा शिवाला के पास शुक्रवार को पौधा लगाने के लिए जमीन की खुदाई का काम करा रहे थे.
जमीन के अंदर से पाई गई मूर्तियां
जिले में एक युवक पौधा लगाने के लिए खुदाई का कार्य करा रहा था. इस दौरान जमीन के अंदर से कुछ मूर्तियां निकलने लगी. इन मूर्तियों पर किसी महल के बुर्ज का डिजाइन बना हुआ था, वहीं दूसरे पर एक इंसान की आकृति बनी हुई देखी गई.

खुदाई के दौरान पाई गई मूर्तियां
मूर्ति की पूजा-अर्चनायह मूर्ति किसी इंसान की है या देवता की, इसकी पहचान नहीं हो सकी है. वहीं खुदाई के दौरान जमीन से मूर्तियों और तराशे गए पत्थरों के निकलने से पूरे इलाके में चर्चा और कौतूहल का विषय बन गया है. इसके साथ ही लोग दूर-दूर से मूर्तियों को देखने आ रहे हैं. कई लोग मूर्ति को आदि काल के देवता मानकर पूजा-अर्चना भी करने लगे हैं. हालांकि इसकी सूचना स्थानीय थाना नरहट को दी गई है. लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक प्रशासन इसकी कोई खोज-खबर नहीं लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details