बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मामूली विवाद बना मौत का कारण, आटा चक्की मिल मालिक ने की बुजुर्ग की हत्या - आटा चक्की मिल मालिक ने की बुजुर्ग की हत्या

जिले में एक अजीबो-गरीब घटना देखने को मिली है. यहां एक मामूली विवाद में आटा चक्की मिल मालिक ने एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

nawada
मामूली विवाद बना मौत का कारण

By

Published : Apr 14, 2021, 5:42 PM IST

नवादा: जिले के धमौल ओपी क्षेत्र के पड़रिया गांव में आटा चक्की मिल मालिक ने एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्याकर दी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें....सारण: 2 लाख में हुआ था वार्ड सदस्य की हत्या का सौदा, पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

लोहे के रॉड से पीट-पीटकर हत्या
बताया जा रहा है कि मृतक का पुत्र मिल में गेहूं पिसाने के लिए आया था. गेहूं पिसाई के बाद मिल मालिक द्वारा कम आटा दिया जा रहा था, तभी मृतक के पुत्र ने इसका विरोध किया. विरोध करने पर मिल मालिक उसके साथ मारपीट करने लगा. तभी बीच-बचाव करने आए वृद्ध पिता को संचालक ने लोहे के रॉड से पीट-पीटकर मार डाला.

ये भी पढ़ें....बेतिया में हत्या के आरोपित सहित चार वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामले की जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं मृतक की पहचान पड़रिया गांव के सरयू यादव के रूप में की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details