नवादा: बिहार के नवादा में एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसकी पूरे इलाके में चर्चा हो रही है. दरअसल ये वीडियो एक प्रेमी जोड़े का है, जिसने मुखिया (Allegation on Mukhiya Threat to kill Loving couple) पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है. वायरल वीडियोमें लड़के और लड़की ने कहा है कि उन्होंने अपने परिवार की मर्जी से प्रेम विवाह किया है. लेकिन मुखिया संदीप राजवंशी उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देता हैं.
ये भी पढ़ें-तमंचे पर डिस्को वायरल वीडियो पर एसपी ने लिया संज्ञान, कहा- चल रही जांच, दोषियों पर होगी कार्रवाई
बार-बार मिलती है धमकीः वीडियो में लड़की ने अपना नाम निशा कुमारी पिता का नाम मनोज राजवंशी घर पकरीबरामा थाना क्षेत्र (Pakri Barawan Police Station) के धेवधा पंचायत के राजवरिया गांव बताया है. जबकि लड़के ने अपना नाम नीतीश कुमार पिता कृष्णा राम घर कोनंदपुर पंचायत के थालपोश गांव बताया है. दोनों इस वीडियो में काफी डरे हुए दिख रहे हैं. लड़के ने बताया कि लड़की के गांव के लोग बार-बार उसे धमकी देते हैं. उन्हें डर है कि उनके परिजनों या लड़की के साथ कुछ अनहोनी ना हो जाए.
ये भी पढ़ें:VIDEO: हाथ में पिस्टल लेकर बार बाला ने जमकर लगाये ठुमके