बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में कड़ाके की ठंड, वाहनों की रफ्तार हुई धीमी.. 8वीं कक्षा तक स्कूल बंद - नवादा में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद

बिहार में कड़ाके की ठंड (cold in bihar) के बीच प्रदेश के कई स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया गया है. वहीं भीषण ठंड के बीच कोहरे का भी असर जनजीवन पर दिख रहा है. ऐसे में नवादा के सभी स्कूलों को 4 जनवरी (all schools closed till january 4 due to cold in Nawada) तक बंद करने का फैसला लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

नवादा में कड़ाके की ठंड
नवादा में कड़ाके की ठंड

By

Published : Jan 2, 2023, 11:09 AM IST

Updated : Jan 2, 2023, 11:27 AM IST

नवादा में कड़ाके की ठंड

नवादा: नवादा में कड़ाके की ठंड (severe cold in nawada) पड़ रही है. कुहासे और ठंड के कारण वाहनों की रफ्तार मानों थम सी गई है. बढ़ते ठंड को देखते हुए आम लोगों ने जिला प्रशासन से जगह-जगह अलाव जलाने की मांग की है. वहीं भीषण ठंड को देखते हुए फिर से जिलाधिकारी के आदेश के बाद 4 जनवरी तक स्कूल बंद (All Schools Closed till January 4 in Nawada) कर दिया गया है. नवादा में ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी उदिता सिंह के आदेश पर यह आदेश जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें-7 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, बढ़ती ठंड को देखते हुए नया आदेश जारी

कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद:नवादा में स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए जिला प्रशासन ने 1 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के पुराने फैसले में फेरबदल कर दिया है. अब पहली से आठवीं कक्षा तक के सभी गैर सरकारी और सरकारी स्कूल को 4 जनवरी तक के लिए बंद करने का आदंश दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के नए आदेश में लिखा है कि ' 1 से 8 वर्ग के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को सूचित किया जाता है कि 4 जनवरी तक ठंड को देखते हुए विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति स्थगित रहेगा. वही विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति निर्धारित समय से ही अनुसार जारी रहेगा.' यह आदेश शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा सभी प्रधानाध्यापक को दिया गया है. सभी स्कूल खुलेंगे लेकिन स्कूल में केवल शिक्षक और बच्चे स्कूल जाएंगे.

कोहरे ने धीमी की वाहनों की रफ्तार:नवादा में भीषण ठंड के कारण सुबह से ही घना कोहरा इलाके को घेरा रहता है. विजिबिलिटी इतनी कम होती है कि आस-पास खड़े लोग भी मुश्किल से दिखाई देते हैं. ऐसे में वाहनों की रफ्तार धीमी पढ़ गई है. सड़क पर चल रहे लोगों की माने तो कुहासे और ठंड के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. आलम ऐसा है कि लोग 10 बजे तक घरों में दुबके रहते हैं. लोग दैनिक कार्यों के लिए बाहर निकलने में भी कतरा रहे हैं. इसके अलावा सार्वजनिक जगहों पर प्रशासन से अलाव की मांग भी की गई है.

ये भी पढ़ें-औरंगाबाद में ठंड को देखते हुए सभी स्कूल बंद, 7 जनवरी तक बच्चों को ना भेजें


Last Updated : Jan 2, 2023, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details