नवादा: नवादा में कड़ाके की ठंड (severe cold in nawada) पड़ रही है. कुहासे और ठंड के कारण वाहनों की रफ्तार मानों थम सी गई है. बढ़ते ठंड को देखते हुए आम लोगों ने जिला प्रशासन से जगह-जगह अलाव जलाने की मांग की है. वहीं भीषण ठंड को देखते हुए फिर से जिलाधिकारी के आदेश के बाद 4 जनवरी तक स्कूल बंद (All Schools Closed till January 4 in Nawada) कर दिया गया है. नवादा में ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी उदिता सिंह के आदेश पर यह आदेश जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें-7 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, बढ़ती ठंड को देखते हुए नया आदेश जारी
कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद:नवादा में स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए जिला प्रशासन ने 1 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के पुराने फैसले में फेरबदल कर दिया है. अब पहली से आठवीं कक्षा तक के सभी गैर सरकारी और सरकारी स्कूल को 4 जनवरी तक के लिए बंद करने का आदंश दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के नए आदेश में लिखा है कि ' 1 से 8 वर्ग के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को सूचित किया जाता है कि 4 जनवरी तक ठंड को देखते हुए विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति स्थगित रहेगा. वही विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति निर्धारित समय से ही अनुसार जारी रहेगा.' यह आदेश शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा सभी प्रधानाध्यापक को दिया गया है. सभी स्कूल खुलेंगे लेकिन स्कूल में केवल शिक्षक और बच्चे स्कूल जाएंगे.