नवादा:जिले के गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के बासोडीह-गोविन्दपुर पथ पर दरमनिया बाजार जांच केंद्र पर पुलिस भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. वहीं, मौके से फरार होने में शराब कारोबारी सफल रहा. फिलहाल उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच जा रही है.
नवादा: वाहन के साथ 460 लीटर देसी शराब जब्त, तस्कर फरार - govindpur Block
दरमनिया बाजार समेकित जांच केंद्र पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नवादा: वाहन के साथ 460 लीटर देशी शराब जब्त, तस्कर फरार
थानाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि रविवार की देर रात दरमनिया बाजार समेकित जांच केंद्र पर वाहन की जांच की जा रही थी. इसी क्रम में झारखंड राज्य के बासोडीह से आ रही सफारी वाहन नम्बर डीएल 04 सी एभी 3600 के वाहन सवार वाहन लगा कर चुपके से फरार हो गया.
देशी शराब जब्त
वाहन जांच से जांच में 460 लीटर देशी शराब जब्त की गई. इसके बाद शराब के साथ वाहन को थाना लाया गया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.