बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: छापेमारी के दौरान शराब लदा ट्रक जब्त - बिहार क्राइम न्यूज

आगामी चुनाव से पहले पुलिस सख्त नजर आ रही है. शांति व्यवस्था बहाल रहे इसको लेकर पूरे जिले में छापेमारी अभियान तेज कर शराब बरामद किया जा रहा है.

nawada
nawada

By

Published : Oct 12, 2020, 8:56 PM IST

नवादा:जिले में उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद छापेमारी कर शराब लदे ट्रक को जब्त किया है. उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के आदेशानुसार निरीक्षक मद्य निषेध अभिषेक आनंद के नेतृत्व में नवादा के अकबरपुर थाना क्षेत्र के बरेव गांव के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.

चेकिंग के दौरान ट्रक की तलाशी ली गई. जिसमें भारी मात्रा में शराब मिला. वहीं ट्रक ड्राइवर अंधेरा का फायदा उठा कर भाग गया. उत्पाद एसई शैलेन्द्र कुमार आजाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के बरेव गांव के पास वाहन चेकिंग लगाया गया था.

उत्पाद एसई ने दी जानकारी
उत्पाद एसई शैलेन्द्र कुमार आजाद की मानें तो ट्रक ड्राइवर वाहन चेकिंग देखकर ट्रक को छोड़कर भाग गया. जब ट्रक की चेकिंग की गई तो उसमें 495 पेटी शराब रखी हुई थी. ट्रक को शराब सहित कार्यालय लाया गया है. उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. इस मौके पर एसआई पुष्पा कुमारी, नगेंद्र कुमार, शैलेश कुमार आजाद, एएसआई विनोद कुमार और उत्पाद सिपाही मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details