नवादा: बिहार में 1 अप्रैल 2016 से शराबबंदी कानून लागू है. उससे पहले बिहार में लोग हर साल 1410 लाख लीटर शराब पी जाते थे. इसे देखते हुए सरकार ने शराब बंद करने का निर्णय लिया, लेकिन आज भी बिहार में अवैध तरीके से शराब का कारोबार चल रहा है.
नवादा: प्रशासन की निगरानी में 500 लीटर शराब और बीयर को किया गया नष्ट - नवादा समाचार
जिले में प्रखंड के प्रभारी और वरीय उपसमाहर्ता संतोष कुमार की देख-रेख में शराब और बीयर का विनष्टीकरण किया गया. बिहार में शराब बंदी के बावजूद भी अवैध तरीके से शराब का कारोबार किया जा रहा है. वहीं प्रशासन आए दिन छापेमारी कर अवैध शराब बरामद कर रहा है.
![नवादा: प्रशासन की निगरानी में 500 लीटर शराब और बीयर को किया गया नष्ट alcohol and beer were destroyed](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-08:21:10:1598496670-bh-naw-shrabbinistikaran-vis03-bhc10075-26082020213819-2608f-1598458099-198.jpg)
शराब और बीयर का विनष्टिकरण
जिले के गोविंदपुर थाना परिसर में बुधवार को देसी-विदेशी शराब और बीयर का विनष्टीकरण किया गया. यह शराब की विनष्टीकरण प्रखंड के प्रभारी और वरीय उपसमाहर्ता संतोष कुमार की देख-रेख में किया गया. इस मौके पर एसआई प्रभारी सतीश कुमार और एएसआई मिश्री प्रसाद दल-बल के साथ मौजूद थे.
दो महीनों में 7 मामले दर्ज
एसआई सतीश कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार जून महीने से अबतक थाने में शराब संबधी7 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही 85 लीटर देसी शराब, 419.175 लीटर विदेशी शराब और 54.900 लीटर बीयर का विनष्टीकरण कर दिया गया है.