नवादा: जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेशानुसार मास्क लगाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान सदर एसडीओ उमेश कुमार, बीडीओ कुमार शैलेन्द्र ने शहर में घूम-घूमकर लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया. इस मौके पर मास्क न पहनने वाले दुकानदारों की दुकानें भी सील कर दी गई.
नवादा: कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन सख्त, दुकानें की गई सील - नवादा में कोरोना वायरस के कुल केस
नवादा जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है. कोरोना के इस चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन लोगों से लगातार मास्क लगाने की अपील कर रहा है. इस दौरान प्रशासन ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति बगैर मास्क का पाया जाता है तो उससे जुर्माना वसूला जाएगा.
लोगों को किया गया जागरूक
यह जागरूक अभियान कार्य क्षेत्र के सभी स्थानीय बाजारों में लगातार चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत सभी लोगों को फेस मास्क का उपयोग करने के लिए जागरूक किया जाएगा. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लोगों से अपील किया कि मास्क का उपयोग बहुत जरूरी है. इससे आप स्वयं को कोरोना वायरस से बचा सकेंगे. इसके साथ ही साथ अन्य लोगों के बीच इसके प्रसार को भी रोका जा सकता है.
वसूला जाएगा जुर्माना
प्रशासन ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति फेस मास्क का उपयोग नहीं करता है तो, उसे सरकार के निर्देशानुसार कानून का उल्लंघन माना जाएगा. इसके साथ ही फेस मास्क न लगाने वालों से 50 रुपये का जुर्माना भी वसूला जाएगा.