बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: क्रिकेट टूर्नामेंट में आढा ने धरहरा को दी 51 रनों से मात - जिला पार्षद अजीत यादव

फाइनल मैच में पहले खेलते हुए आढा की टीम ने निर्धारित 16 ओवर के मैच में 9 विकेट खोकर 131 रन बनाए. इसके जवाब में खेलने उतरी धरहरा की टीम ने मात्र 13 ओवर में 80 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

Nawada
क्रिकेट टूर्नामेंट में आढा ने धरहरा को दी 51 रनों से मात

By

Published : Jan 18, 2021, 5:24 PM IST

नवादा: जिले के कौआकोल प्रखंड में हर्बल युवा क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में आढा ने धरहरा को 51 रनों से हराकर फाइनल मुकाबला जीत लिया है. टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद स्थानीय जिला पार्षद अजीत यादव और उपमुखिया उपेंद्र सिंह ने विजेता और उपविजेता टीम को कप और मेडल देकर सम्मानित किया.

जिला पार्षद ने की खिलाड़ियों की हौसला अफजाई
इस दौरान जिला पार्षद अजीत यादव ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेलकूद से आपसी सद्भाव और भाईचारा कायम रहता है साथ ही, खेल से मानसिक व शारीरिक विकास भी होता है.

क्रिकेट टूर्नामेंट में आढा ने धरहरा को दी 51 रनों से मात
बता दें कि, पहले खेलते हुए आढा की टीम में निर्धारित 16 ओवर के मैच में 9 विकेट खोकर 131 रन बनाए. इसके जवाब में खेलने उतरी धरहरा की टीम ने मात्र 13 ओवर में 80 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. फाइनल मैच में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए विजेता टीम के कप्तान ताबिश आलम को मैन ऑफ द मैच. जबकि, पूरे टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले उपविजेता टीम के कप्तान सद्दाम आलम को कमेटी द्वारा पुरस्कृत किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details