नवादाः इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्र से अनुपस्थित वीक्षकों पर शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी ने करीब 34 वीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि क्यों न परीक्षा अधिनियम 1981 में निहित प्रावधानों के तहत आपके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाए और तत्काल आपका वेतन भुगतान स्थगित कर दिया जाए.
इंटर परीक्षा केंद्रों पर अनुपस्थित रहने वाले वीक्षकों पर गिरी गाज, कारण बताओ नोटिस जारी - नवादा डीपीओ
डीपीओ मो. मुस्तफा जमाल ने कहा कि 34 वीक्षकों ने इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्र पर अपना योगदान नहीं दिया है. उन पर कठोर कार्रवाई की जा रही है.
कारण बताओ नोटिस जारी
डीपीओ मो. मुस्तफा जमाल ने कहा कि जिन वीक्षकों ने इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्र पर अपना योगदान नहीं दिया है, उन पर कठोर कार्रवाई की जा रही है. डीपीओ ने बताया कि 34 शिक्षकों को कारण बताओ नेटिस जारी किया गया है.
इन शिक्षकों पर गिरी गाज
प्राथमिक विद्यालय पकरिया बेलदरिया के सुरेंद्र कुमार, प्राथमिक विद्यालय माया बिगहा के मो. अरशद अली, कन्या उर्दू मध्य विद्यालय भोगलखार के मुकेश कुमार निराला, नाव सृजित प्राथमिक विद्यालय दलदलहा के सोनम कुमारी, मध्य विद्यालय केंदुआ के प्रियंका सिन्हा, नव सृजित प्राथमिक विद्यालय केवटनगर के अनामिका सिन्हा, प्राथमिक विद्यालय महुली के पम्मी कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकरिया के मीना कुमारी, प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर सहनपुरा के सुनीता सिन्हा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय उरेमा के श्रवण कुमार, नव सृजित प्राथमिक विद्यालय उर्दू छोटी दरगाह के नाहिद तबसुम, नव सृजित प्राथमिक विद्यालय विशनपुरा मुसहरी के सुमन कुमारी, मध्य विद्यालय पहाड़पुर के अरमिता देवी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय श्रीरामपुर के अर्जुन चौधरी, नव सृजित प्राथमिक विद्यालय उर्दू नवादा के मुकेश कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोनी गर्ल्स नवादा के प्रेमलता सिन्हा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनसिहारी के रितु कुमारी, प्राथमिक विद्यालय गंगटी के निर्मला कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रबनपुर नवादा के ज्योत्सना कुमारी, उर्दू प्राथमिक विद्यालय अंसारनागर के कहकशा प्रवीण, प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर के राधा कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहानी बिगहा के रंजीत कुमार, नव सृजित प्राथमिक विद्यालय चुटकिया बिगहा के आशुतोष कुमार, नव सृजित प्राथमिक विद्यालय उरसा के सोनी कुमारी पर विभागीय कार्रवाई हो रही है.