नवादा: एक ओर जहां पूरे देश में कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी का लोग दंश झेल रहे हैं और पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया गया है. वहीं, दूसरी ओर कुछ लोग लॉक डाउन का पालन न कर अनावश्यक वाहनों से इधर उधर घूम रहे हैं. बिहार और नवादा में कोरोना से संक्रमित मरीजों की तायदाद बढ़ती जा रही है. जिसको लेकर नवादा प्रशासन अलर्ट है. कई जगहों को सील कर दिया गया है और जिले के अंदर प्रवेश बॉर्डर पर जांच चौकी बना दिया गया है.
नवादा: वाहन चेकिंग के दौरान लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों से कराया गया उठक-बैठक
एसआई अजय कुमार के नेतृत्व में रविवार को एनएच-31 पर बाबा ढाबा के पास वाहन जांच चेकिंग शुरू किया गया. जिसमें दर्जनों छोटी और बड़ी गाड़ियों की जांच की गई. जिसमें अनावश्यक घूमने वालों की संख्या अधिक थी. जिसको लेकर उपस्थित पुलिस पदाधिकारी ने सड़क पर हीं उनसे उनकी गलती का अहसास कराते हुए और कानून तोड़ने वालों को उठक-बैठक कराया.
लॉक डाउन का लोग नहीं कर रहे पालन
जिला प्रशासन के एसआई अजय कुमार के नेतृत्व में रविवार को एनएच-31 पर बाबा ढाबा के पास वाहन जांच चेकिंग शुरू किया गया. जिसमें दर्जनों छोटी और बड़ी गाड़ियों की जांच की गई. जिसमें अनावश्यक घूमने वालों की संख्या अधिक थी. जिसको लेकर उपस्थित पुलिस पदाधिकारी ने सड़क पर हीं उनसे उनकी गलती का अहसास कराते हुए और कानून तोड़ने वालों को उठक-बैठक कराया.
लॉक डाउन तोड़ने वालों से कराया जा रहा उठक-बैठक
वहीं, इस दौरान कई वाहन चालकों से चालान भी भरवाया जा रहा है. वाहन जांच को देख कई लोग तो वापस गाड़ी घुमाकर अपने घर निकल चले गए. मौके पर सिपाही सुरज कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे