नवादा: बिहार के नवादा के भानेखाप गांव में अवैध अभ्रक खदान की चाल (Illegal mica mine collapses in Bhanekhap village) धंस गई. इस हादसे में एक किशोरी की मौत हो गई. चार मजदूर अभी भी मलबे में फंसे हुए बताये जा रहे हैं. घटना के बाद से इलाके में कोहराम मच गया है. फिलहाल, चारों मजदूर को निकालने की कवायद शुरू हो गई है. प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर लापता मजदूरों के रेस्क्यू में जुटी है. ये अवैध खदान रजौली थाना क्षेत्र की हरदिया पंचायत के अंतर्गत आती है. रजौली क्षेत्र में वर्षों से अवैध अभ्रक खनन (Illegal mica mining in Rajauli area) किया जा रहा है. यहां पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
ये भी पढ़ें-पटना में बालू घाट पर छापेमारी, 10 पोकलेन मशीन जब्त.. हिरासत में लिए गए 32 लोग
अवैध रूप से अभ्रक का खनन:मृतक की पहचान सुअरलेटी निवासी हीरा भुइयां की 18 वर्षीय पुत्री चिंता कुमारी के रूप में हुई है. दबे हुए मजदूरों में एक मजदूर भानेखाप निवासी चरका भुइयां शामिल है. इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध अभ्रक खदान की जाती है और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगती है. इन दिनों माफियाओं का पूरी तरह हौसला बुलंद है और यहां पर बड़े पैमाने पर अवैध रूप से अभ्रक का खनन किया जा रहा है. हालांकि इस मामले में रजौली थाना प्रभारी से बात करने की कोशिश की लेकिन उनका मोबाइल पर संपर्क नहीं हो पाया.