नवादा:बिहार इंटरमीडिएट परीक्षाका परिणाम घोषित कर दिया गया है. विज्ञान संकाय में जिले के वारिसलीगंज के रहने वाले अभिषेक कुमार ने साइंस में 5वां रैंक लाया है.अभिषेक की इस सफलता से माता-पिता और परिजन काफी खुश हैं. उसके घर पर बधाईयां देने वालों की भीड़ जुट गई है. अभिषेक के घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. पिता वारिसलीगंज में ही स्कूल ड्रेस की एक छोटी सी दुकान चलाते हैं, लेकिन अभिषेक के पिता ने उसकी पढ़ाई में गरीबी को कभी आगे आने नहीं दिया. उसे पढ़ाई में खुली छूट मिली. जिसका नतीजा है कि अभिषेक पूरे बिहार में 5वां स्थान लाकर जिले का नाम रोशन किया है.
Bihar 12th Result 2023 : स्कूल ड्रेस की दुकान चलाने वाले का बेटा साइंस में लाया 5वां रैंक, IAS है लक्ष्य - Nawada Abhishek Kumar got 5th rank in science
बिहार में स्कूल ड्रेस का दुकान चलाने वाले दुकानदार का बेटा अभिषेक इंटर परीक्षा से साइंस में 5वां रैंक लाया है. आपको जान कर खुशी होगी कि गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाला ये छात्र मैट्रिक की परीक्षा में भी टॉप टेन में स्थान प्राप्त कर चुका है.
ये भी पढ़ें :Bihar 12th Result 2023 : ऑटो चलाक का बेटा इंटर परीक्षा का सेकेंड टॉपर, मां ने दिया ईश्वर को धन्यवाद
स्कूल ड्रेस की दुकान चलाने वाले के पुत्र अभिषेक कुमार ने पूरे बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षा में साइंस में पांचवा रैंक लाकर जिले को गौरवान्वित किया है. अभिषेक को 468 अंक प्राप्त हुआ है. अभिषेक के इस उपलब्धि से पूरे परिवार में जश्न का माहौल है. अभिषेक अपने सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ गुरुजनों को दिया है. अभिषेक ने बताया कि अपने रिजल्ट्स से काफी खुश हैं. वहीं अभिषेक ने बताया कि उनकी सफलता के पीछे उनके माता-पिता का सबसे ज्यादा सहयोग है. वह आगे चलकर यूपीएससी की परीक्षा में शामिल होकर आईएएस बनना चाहता है और समाज में बदलाव लाने की अपेक्षा रखते हैं.
"अभिषेक शुरू से ही काफी मेहनती था. हमेशा वह पढ़ाई में लगा रहता था. मुझे यकीन था या नहीं की इंटर की परीक्षा में जरूर मेरा बेटा का रिजल्ट बेहतर होगा. लेकिन यह नहीं सोचे थे कि पूरे बिहार में पांचवां स्थान आएगा. बेटे की इस उपलब्धि से पूरे परिवार गर्व महसूस कर रहा हूं."-पिता