बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भिखारी के वेष में आया ठग, 'लीला' सुनकर आप भी हो जाएंगे सावधान! - fraud in nawada

नवादा (Nawada) में एक ठग ने एक महिला को अपने जाल में फंसा लिया. इसके बाद लाखों रुपए का जेवर और पैसा लेकर फरार हो गया. पढ़ें पूरी खबर.

नवादा में महिला से ठगी
नवादा में महिला से ठगी

By

Published : Jul 15, 2021, 7:35 AM IST

नवादा: बिहार के नवादा जिले के हिसुआ प्रखंड (Hisua Block) अंतर्गत पचाढ़ा पंचायत क्षेत्र (Pachadha Panchayat) के सकरा गांव से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जहां गांव में आए एक अज्ञात ठग ने महिला को बुद्धू बनाकर लाखों रुपए लेकर भाग निकला. इस घटना के बाद पीड़ित महिला ने प्रशासनिक तौर पर सहायता की अपील की है.

ये भी पढ़ें:नवादा में फिर शराब पीने से मौत, SP के नेतृत्व में छापेमारी

पीड़ित महिला ने बताया कि ठग साईं बाबा का नाम लेकर आया और भिक्षा मांगने लगा. जिसके बाद पीड़ित महिला ने उसे बताया कि उसके गांव के गोतिया में रहे एक व्यक्ति की मौत हो गयी है इसलिए भिक्षा नहीं दे सकती हैं. जिसके बाद धीरे-धीरे वार्तालाप हुआ और उसने कहा कि माई तुम्हारा भविष्य हम बता सकते हैं.

महिला धीरे-धीरे ठग की बातों में आ गयी. इसी दौरान ठग ने महिला से कहा कि तुम्हारा सारा दुख दर्द दूर हो जाएगा. मैं तुम्हें धनवान बना दूंगा. इतना कह कर उसने रुपए और सोना चांदी लाने को कहा. ठग ने कहा कि तुम्हारा सोना चांदी और रुपया सारा दोगुना हो जाएगा.

ठग की बातों में आकर महिला अपने कमरे से जाकर एक भर सोना और करीब 18 हजार रुपये नगद लेकर आई. मौका देखते ही ठग महिला को धोखा देकर रुपए तथा सोना लेकर वहां से फरार हो गया. बता दें कि पीड़ित महिला के पति डॉक्टर से दिखाने रांची गए हुए हैं. इस मौके का फायदा उठाते हुए ठग ने इस वारदात को अंजाम दिया है. घर में एक भी पुरुष सदस्य नहीं होने के कारण ठग को मौका मिला.

ये भी पढ़ें:नवादा: ड्यूटी में पर तैनात सिपाही पर हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

ठग महिला से लाखों रुपए ठग कर वहां से फरार हो गया. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार के घर मातम का माहौल छाया हुआ है. महिला ने बताया कि आरोपी ठग चेक कलर का लूंगी और बदामी कलर का कुर्ता तथा हरा रंग का गमछी रखे हुए था. गांव समाज के लोग घर जाकर पीड़ित महिला को सांत्वना देने में जुटे हुए. पीड़ित महिला प्रशासनिक तौर पर सहायता की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details