बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दीवारों पर पेंटिंग कर कोरोना को लेकर शिक्षक लोगों को कर रहे जागरूक - corona awareness painting

नवादा के एक शिक्षक महफूज आलम दीवारों पर पेंटिंग कर कोरोना महामारी को लेकर लोगों के बीच जागरुकता का संदेश दे रहे हैं. क्षेत्र के लोग इस कार्य को सराहनीय बता रहे हैं.

पेंटिंग करते शिक्षक महफूज आलम
पेंटिंग करते शिक्षक महफूज आलम

By

Published : Jun 10, 2020, 9:44 AM IST

नवादा: जिले के रजौली प्रखंड के पश्चिमी पंचायत उर्दू प्राथमिक विद्यालय कुंडला के शिक्षक महफूज आलम अपनी पेंटिंग से कोरोना महामारी को लेकर लोगों के बीच जागरुकता फैला रहे हैं. विद्यालय के शिक्षक महफूज आलम ने विद्यालय की दीवार पर एक खूबसूरत तस्वीर बनाकर लोगों के बीच जागरुकता का संदेश दिया है. शिक्षक की पेंटिंग को देखकर शिक्षा विभाग के डीपीओ मुस्तफा कमाल ने उनकी प्रशंसा की है.

शिक्षक महफूज आलम ने चित्र के माध्यम से संदेश दिया है कि मास्क पहनकर 90% लोगों को बीमारी से बचाया जा सकता है. इसके अलावा कोरोना से सुरक्षा के उपाय भी बताए हैं. चित्र के माध्यम से कोरोना के लक्षण, बचाव और क्या करें, क्या ना करें आदि को भी बताया गया है. विद्यालय की दीवार पर बनी तस्वीर रास्ते से गुजरने वाले सैकड़ों लोगों को काफी प्रभावित कर रहा है. इस समय ये चित्र सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है.

सामाजिक मुद्दों पर करते हैं चित्रकारी
बता दें कि 18 दिसंबर को जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रजौली के प्राणचक गांव आए थे, तो मुख्यमंत्री के स्वागत को लेकर गांव को काफी आकर्षक रूप से सजाया गया था. इसमें भी मशहूर चित्रकार शिक्षक महफूज आलम ने अपनी चित्रकारी से प्राणचक गांव में कई स्वागत संदेश सहित अन्य खूबसूरत आकृतियां बनाई थी. मुख्यमंत्री इससे काफी प्रभावित भी हुए थे. शिक्षक महफूज आलम लगातार पर्यावरण, दहेज प्रथा, कम उम्र में विवाह, सामाजिक सौहार्द इत्यादि विषयों पर चित्रों के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details