बिहार

bihar

Burning Bus In Nawada: बीच सड़क पर धू-धूकर जली बस, यात्रियों ने कूदकर बचायी जान

By

Published : Mar 5, 2023, 3:04 PM IST

नवादा में बिहार- झारखंड राजमार्ग पर एक चलती बस में आग लगने से पैसेंजरों में अफरा- तफरी का माहौल हो गया. बस चालक ने सभी पैसेंजरों को बस रोकने के बाद शोर कर बताया कि बस में आग लगी है. तभी सभी पैसेंजर आनन-फानन में बस से नीचे भागे. कुछ लोग तो इतने ज्यादा भयभीत हो गए कि उनलोगों ने बस के खिड़की को तोड़कर बस से कूदे और अपनी जान बचाई. सूचना के बाद मौैके पर पहुंची पुलिस और दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. पढे़ं पूरी खबर...

नवादा में बस में आग
नवादा में बस में आग

नवादा : बिहार के नवादा में बस में आग (Burning Bus In Nawada) लग गई. शहर के फतेहपुर के तारा होटल के पास चलती बस में अचानक आग लग गई. हालांकि बस चालक के सुझबूझ से सभी सवारियों को बस से नीचे उतार दिया गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक आग की लपटें इतनी तेजी से पूरे बस में बस में फैल गई कि चंद मिनटों के अंदर पूरी बस जल गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया.

ये भी पढें-Jamui News: कॉस्मेटिक शॉप में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

बस में लगी आग:नवादा में बिहार- झारखंड आवागमन करने वाली बस में अचानक आग लगने से अफरातफरी का माहौल हो गया. बस पर सवार कई यात्रियों ने बस से कूदकर जान बचाई. वहीं कई लोग भागम-भाग कर बस से उतरकर अपनी जान बचाए. बस में आग लगने के बाद बिहार- झारखंड हाइविे पर कई वाहनों की लंबी कतार लग गई.

चालक ने बचाई लोगों की जान: बताया जाता है कि बस में 30 से 40 पैसेंजर सवार थे. बस में आग लगते ही चालक ने ब्रेक मारकर वाहन को रोका. उसके बाद शोर- मचाकर जल्दी से सभी सवारियों को बस से बाहर निकलने को कहा. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

राजमार्ग पर बस में लगी आग: थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि हादसे में किसी प्रकार से कोई यात्री या आम लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं. हालांकि यात्रियों का बस में रखा हुआ सामान और बस जलकर पूरी तरह से राख हो गया. आगे बताया कि बस में आग लगने की यह घटना तारा होटल के निकट हुई है. इस घटना के बाद काफी देर तक राजमार्ग पर सैंकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे. वहीं जो लोग होली में घर जाने के लिए निकले थे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details