बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: ठनका की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत, 24 घंटे में 9 की गई जान - बोझमा

घटना के बाद मृतक के घर राजनीतिक दलों के लोगों का आना जारी है. नवादा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी धीरेंद्र कुमार मुन्ना भी सदर अस्पताल पहुंचकर मृतकों के परिजनों को ढाढस बंधाया.

नवादा

By

Published : Jul 20, 2019, 11:57 AM IST

नवादा: जिले में आकाशीय बिजली से हुई मौतों का आंकड़ा बढ़कर 9 पहुंच गया है. ताजा मामला काशीचक थाना क्षेत्र के बोझमा गांव का है. यहां वज्रपात से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

काशीचक के बोझमा गांव निवासी विष्णुदेव यादव (60) खेत में राहड़ लगाने गए थे. तभी अचानक बारिश शुरू हो गई. वह बारिश से बचने के लिए तार के पेड़ का सहारा लेकर छुप गए. जहां व्रजपात की चपेट में आकर उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, घटना के बाद से घर में मातम पसरा हुआ है, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

वज्रपात से बुजुर्ग की मौत

नेताओं ने की मुआवजे की मांग

घटना के बाद मृतक के घर राजनीतिक दलों के लोगों का आना जारी है. नवादा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी धीरेंद्र कुमार मुन्ना भी सदर अस्पताल पहुंचकर मृतकों के परिजनों को ढाढस बंधाया. उन्होंने इस पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजन को जल्द से जल्द मुआवजा मुहैया कराने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details