नवादा:गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बकसौती महेशपुर में रविवार को देर साम दो पक्षों में नल-जल योजना के पाइप बिछाने को लेकर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते मामला बढ़ गया और दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. जिसमें एक पक्ष की ओर से एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए.
मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, महिला समेत 3 लोग घायल - समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र
दो पक्षों में जमकर मारपीट
मारपीट के दौरान कुलदीप यादव, राजबल्व कुमार और मंजु देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजनों और पुलिस के सहयोग से घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज करने के बाद एक घायल राजबल्व कुमार को नवादा रेफर कर दिया. वहीं, दो का इलाज गोविंदपुर सीएससी में किया जा रहा है.महेशपुर निवासी घायल कुलदीप यादव ने थाने में लिखित आवेदन देकर मारपीट करने का आरोप गांव के ही विजय यादव, बखोरी यादव, नरेश यादव, विपीन यादव, विधान यादव, अजय यादव और विरेन्द्र यादव पर लगाया है.
जांच में जुटी पुलिस
घायल कुलदीप यादव ने बताया कि हमारे घर के पास नल-जल योजना का पाइप बिछाया जा रहा था. जिसे किनारे से बिछाने के लिए कहा गया. इतने में विजय यादव गाली गलौज करने लगे और सभी साथी मिलकर मारपीट करने लगे. मारपीट में विधान यादव ने जान से मारने के नियत से तलवार से सर पर वार कर दिया. यह देखकर घर के बाकी सदस्य घायल को बचाने के लिए आए तो आरोपियों ने उनके ऊपर भी हमला कर दिया. वहीं, एसआई सतीश कुमार ने बताया कि इस मामले में आवेदन ले लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.